समस्तीपुर जिला के दलसिंहसराय अनुमंडल के घटहो ओपी क्षेत्र के कांचा पंचायत में पैसे को लेकर बाप बेटे की बीच चल रही लड़ाई में बुधवार की रात बहु के द्वारा लकड़ी के मुंगरी से प्रहार करने बाप की मौत हो गई। मृतक की पहचान घटहो ओपी क्षेत्र के कांचा पंचायत के वार्ड संख्या एक निवासी मो. इनायत के पुत्र मो. कलाम (55 वर्ष) के रूप में की गई है।

घटना को लेकर बताया जाता है कि मृतक कलाम और बड़े पुत्र मो. कादिर के बीच प्रदेश जाने के लिए पैसे मांगने पर दोनों के बीच विवाद हुआ जो मारपीट में बदल गया। बाप व बेटे की बीच हो रही मारपीट में कादिर की पत्नी भी शामिल हो गई। इस दौरान कादिर की पत्नी ने लकड़ी के मुंगरी से ससुर मो. कलाम पर वार कर दी जिससे कलाम की घटना स्थल पर ही मौत हो गई।

घटना की सूचना पर पहुंची घटहो ओपी थाना की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेज दिया। पुलिस ने अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद मृतक के शव को परिजनों को सौप दिया।

इधर मृतक के दूसरे भाई ने पिता की पिटकर हत्या करने को लेकर बड़े भाई मो कादिर और उसकी पत्नी को आरोपित करते हुए प्राथमिकी दर्ज कराया है। इस संबंध में ओपी प्रभारी चन्द्रभूषण कुमार ने बताया कि पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।


