पूर्णिया के रजनी चौक स्थित भागलपुर के पूर्व डिप्टी मेयर राजेश वर्मा के हरि ओम लक्ष्मी नारायण ज्वेलरी शो रूम में पिछले 24 घंटे से लगातार आयकर विभाग की रेड चल रही है। आयकर विभाग की टीम बुधवार को सुबह ज्वेलरी शो रूप खुलते ही 10:30 बजे पहुंच गए। टीम में 5 सुरक्षा गार्ड और 3 अधिकारी सामिल है। अधिकारियो ने शो रूम के मेन गेट को बंद कर दिया। गेट पर बाहरी किसी को भी अंदर प्रवेश पर रोक लगा दी है। गेट पर सुरक्षा कर्मियो को तैनात कर दिया गया है। राजेश वर्मा लोजपा रामविलास के नेता भी है।

यह जिले के सबसे बडी ज्वेलरी शाॅप है
हरि ओम लक्ष्मी नारायण ज्वेलर्स जिले के सबसे बडा ज्वेलरी का शाॅप है। यहां हर रोज लाखों में ज्वेलरी का कारोबार होता है। शहर के अधिकतर ज्वेलरी कारोबारी यहीं से ज्वेलरी खरीदते हैं और बनवाते हैं। आसपास के लोगो ने बताया कि इस ज्वेलर्स में ज्वेलरी लाकर की भी सुविधा है।

रेड से शहर के कई ज्वेलर्स की सूखने लगे हलक
बताया जा रहा है कि हरि ओम लक्ष्मी नारायण ज्वेलर्स में लाॅकर की भी सुविधा है। जहां शहर के अधिकतर छोटे बडे ज्वेलर्स ज्वेलरी बनवाते और खरीदते है। यहां तक कि रात में अपने दुकान बंद करने के बाद कीमती ज्वेलरी और पत्थर को लाॅकर में सुरक्षित रखते है।

आयकर विभाग की रेड से शहर के कई ज्वेलरी कारोबारी का हलक सूखने लगे है। आयकर विभाग की टीम शो रूम में रखे एक एक ज्वेलरी हिसाब करने में जुटे हुए हैं। वैसे जांच अभी तक चल रही है। अधिकारी कुछ भी बताने से परहेज कर रहे हैं। कई ज्वेलर्स की तो रात की निंदें उड गई है।



