पटना में विदेश भेजने के नाम पर लाखों की ठगी:विदेश जाने के जुनून में 3 लोगों से पैसे ठ’गे

पटना में फिर एक बड़ी ठगी की घटना घटी है। पटना में विदेश भेजने के नाम पर एक साथ बिहार के अलग अलग जिलों के 3 लोगों से लाखों की ठगी करने का एक नया मामला सामने आया है। भट्टाचार्या रोड में एशिया ओवरसीज के नाम से कंपनी खोलकर लोगों को बाहर भेजने के नाम पर फर्जीवाड़ा का खेल चला रहे थे शातिर। मामला तब सामने आया जब पीड़ित यह मामला थाने ले कर आया।

विदेश जाने के जुनून में 3 लोगों से पैसे ठगे, आरोपी ऑफिस बंद कर हुए फरार |  Cheating of lakhs in the name of sending abroad in Patna, In the passion of

पीड़ित अपनी शिकायत लेकर पटना के गाँधी मैदान थाना पहुंचे। इनलोगों के अलावा शातिरों ने कई अन्य लोगों को विदेश भेजने के नाम पर वीजा और एयर टिकट मुहैया कराने के नाम पर मोटी रकम वसूल ऑफिस बंद कर फरार हो गया है।

पीड़ितों तीनों व्यक्तियों की माने तो एशिया ओवरसीज के लोगों को ईराक जाने का वीजा व कतर एयरवेज का टिकट दिया था। इसके एवज में सबों से 80-80 हजार रुपये भी ठग लिया था। तीनों पीड़ित ठगी के शिकार युवक बिहार के अलग अलग जिलों से पटना एयरपोर्ट पहुंचे। जहाँ से दिल्ली क़तर एयरवेज की फ्लाइट पकड़ने निकले। इसी दौरान दिल्ली एयरपोर्ट पर इन्हे रोका गया। जहाँ इस बात की हकीकत सामने आने पर वे दंग रह गए।

दरअसल दिल्ली एयरपोर्ट पर टिकट और वीजा चेक करने वाले अधिकारीयों ने इन्हे बताया की ये ट्यूरिस्ट वीजा पर ईराक जाने की अनुमति मिली है। वापसी का टिकट भी अनिवार्य है। जिसके बाद पीड़ितों को अपने साथ हुए इस ठगी का एहसास हुआ और वे सीधे पटना पहुंचे। पटना में वे एशिया ओवरसीज के दफ्तर गए दफ्तर पहुंचने पर ऑफिस बंद मिला तीनों लोगों का फोन बंद है। फिर अंत में तीनों पीड़ित गाँधी मैदान थाने में शिकायत दर्ज करने पहुंचे।

इस मामले में तीन लोग नूर आलम, गुड्डू और रवी के खिलाफ पीड़ित मोहम्मद परवेज अख्तर, मोहम्मद मुमताज खान और मिथलेश कुमार पांडेय ने गाँधी मैदान थाने में अपनी बात बताई और तीनों ठगों पर मामला दर्ज करा दिया।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Discover more from Muzaffarpur News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading