भागलपुर में JLNMCH के इंटर्न डॉक्टर अस्पताल कैंपस में ही बैठकर भिक्षा मांगने लगे। दरअसल, स्टाइपेंड में बढ़ोतरी की मांग को लेकर राज्य के सभी सरकारी अस्पतालों के जूनियर डॉक्टर्स हड़ताल पर है। हड़ताल का आज 4था दिन था।

चौथे दिन भागलपुर में जूनियर डॉक्टर्स से अपने आंदोलन को अनोखा रूप देने के लिए कटोरा में भिक्षा मांगने लगे। इस दौरान चौथे दिन भी जेएलएनएमसीएच में दो से 3 घंटे तक पूरे काम बाधित रहे। इंटर्न डॉक्टरों ने गुरुवार को अस्पताल के मेन गेट को भी आधे घंटे बंद रखा। जिससे सारे मरीज अस्पताल के बाहर ही खड़े रहे। प्रदर्शन रुकने के बाद दरवाजा खोला गया जिसके बाद मरीजों का इलाज हुआ

जूनियर डॉक्टर कल्पना ने बताया कि सरकार कौड़ी के भाव में पैसे दे रही है। काम उससे भी ज्यादा करवा रही है। इस महंगाई की दौर में स्टाइपेंड के रूप में मिलने वाले 15 हजार से कुछ नहीं हो पा रहा है। जिसकी वजह से हमे कटोरे में भीख मांगनी पर रही है।

हमारे इंटर्न की राशि 2017 में ही बढ़ी थी। जबकि हर तीन साल पर इसको बढ़ाया जाना चाहिए था। हम कब से मांग कर रहे है। लेकिन हमारी कोई सुनता ही नही है। हमारी आवाजों को सरकार तक पहुंचाने के लिए अगर हमे इमरजेंसी सेवा भी बंद करनी परी तो हम लोग पीछे नहीं हटेंगे।



