जिले के खैरा थाना इलाके के मांगे चपरी गांव में बीती रात हथियारबंद अपराधियों ने एक घर मे डकैती की घटना को अंजाम देते हुए 12 साल के एक लड़के को अगवा कर लिया है. अगवा लड़के का नाम अरुण कुमार है जो आठवीं का छात्र है. डकैती और अपहरण की घटना को अंजाम देने के दौरान अपराधियों ने 3 बम चला कर दहशत भी फैलाया. घटना की जानकारी के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर छानबीन शुरू कर दी है.

जानकारी के अनुसार देर रात लगभग 1 बजे मांगे चपरी गांव के शैलेन्द्र सिंह के घर में 8 से 10 की संख्या में अपराधी घुस गए और मारपीट करते हुए 50 हजार नगद और आभूषण लूटने के बाद 12 साल के अरुण को साथ लेकर चले गए. इस मामले में पीड़ित परिवार ने गांव के ही कुछ लोगों के साथ अज्ञात पर आरोप लगाया है.

बताया जा रहा है कि देर रात पहले एक अपराधी घर की चारदीवारी फांदकर अंदर घुसा और मेन दरवाजा खोलकर अपने साथियों को अंदर बुला लिया. 8 से 10 की संख्या में घुसे हथियारबंद अपराधियों ने घरवालों के साथ मारपीट करते हुए कमरे में रखा संदूक खोलकर 50 हजार नगदी पहले ले ली. फिर महिलाओं ने जो आभूषण पहन रखे थे उन्हें अपने कब्जे में ले लिया. फिर घर के बाहर 3 बम छोड़ने के बाद 12 साल के अरुण कुमार को अपने साथ लेकर चले गए. बम धमाके से परिवार समेत आसपास के सभी लोगों में दहशत में आ गए.

अगवा लड़के के परिवारवाले परेशान हैं. मां और बहन का रो-रो कर बुरा हाल है. अगवा किए गए लड़के के पिता शैलेंद्र सिंह ने बताया कि वारदात को अंजाम देने आए लोगों में कुछ तो गांव के ही हैं लेकिन बाकी लोगों को नहीं पहचानता. शैलेंद्र ने खैरा थाने में आवेदन देकर कार्रवाई और अपने बेटे की बरामदगी की मांग की है. वहीं लड़के की मां विभा देवी ने बताया कि 8 से 10 की संख्या में आए लोगों ने वारदात को अंजाम दिया और बेटे को अगवा कर बम फोड़ते हुए लेकर चले गए, उन्हें चिंता है कि उनका बेटा किस हाल में होगा.

इस मामले में एसडीपीओ राकेश कुमार ने बताया कि परिवारवालों ने थाने में आवेदन दिया है. पुलिस ने घटनास्थल पर जाकर मामले की छानबीन की है. पहली नजर में यह लग रहा है कि गांव के कुछ लोगों के साथ शैलेंद्र सिंह का पुराना विवाद था. आरोप लग रहा है कि उन्हीं लोगों ने वारदात को अंजाम दिया है, वैसे फिलहाल पूरे मामले की जांच पुलिस कर रही है. लड़के की रिहाई और बरामदगी के लिए पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है.

