बिहार सरकार के पूर्व मंत्री उदय नारायण उर्फ भोला बाबू का दाह संस्कार राघोपुर विधानसभा क्षेत्र के रुस्तमपुर गंगा घाट पर राजकीय सम्मान के साथ किया गया। उनके अंतिम दर्शन करने के लिए हजारों की संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। उनके निधन हो जाने के कारण क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई हैं।

दाह संस्कार से पूर्व उनकी जनाजा पूरे राघोपुर में भ्रमण कराया गया तत्पश्चात रुस्तमपुर गंगा घाट पर राजकीय सम्मान के साथ उनकी अंतिम संस्कार किया गया इस मौके पर वैशाली एसपी मनीष एवं वैशाली जिला अधिकारी यशपाल मीना, सदर एसडीपीओ राघव दयाल एवं सदर एसडीओ अरुण कुमार समेत राघोपुर बीडीओ एवं कई अधिकारी मौजूद थे।

मिली जानकारी के अनुसार पूर्व मंत्री उदय नारायण राय उर्फ भोला राय का निधन इलाज के दौरान आईजीएम एस पटना में गुरुवार को हो गया था। बिहार सरकार में मंत्री रहे 90 वर्षीय भोला राय ने पटना में अंतिम सांस ले ली थी। भोला राय राजद की सरकार में ईख एवं हस्तकरधा मंत्री थे। भोला राय पहली बार 1980 में राघोपुर से विधायक बने तीन बार विधायक रहे भोला राय ने लालू यादव के लिए अपनी सीट 1995 में छोर दी।

उसके बाद से राघोपुर सीट पर लालू प्रसाद यादव के परिवार का कब्जा है। हालांकि 2010 में सतीश कुमार ने जदयू से टिकट लेकर राबड़ी देवी को पराजित कर दिया था। वही शुक्रवार को 1बजे उनका रूस्तमपुर घाट पार दाह संस्कार किया गया पुत्र सुरेश राय ने मुखाग्नि दी।



