बक्सर जिले के तियरा में दो बाइकों की आमने सामने भिड़ंत में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। वही दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक को आनन-फानन में स्थानीय लोगों द्वारा पहले राजपुर सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया। जहां से बेहतर इलाज के लिए उसे बक्सर सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। वह इस घटना की सूचना पर पहुंची राजपुर थाना की पुलिस द्वारा मृतक के शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

बताया गया कि दोनों की बाइक तेज रफ्तार में आमने सामने टकरा गई। इससे एक युवक के सर में गंभीर चोट आने के कारण मौके पर ही मौत हो गई।इस घटना के बाद से युवक के गांव में मातम पसर गया है और परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। महिलाएं रोते-रोते अचेत हो जा रहीं हैं।जिसे संभालने में ग्रामीण महिलाएं लगी हुई है।

जानकारी के अनुसार राजपुर थाना क्षेत्र के जलहरा गांव निवासी शिव शंकर चौहान के 25 वर्षीय पुत्र रोहित चौहान किसी कार्य को लेकर तेज गति से बाइक लेकर जलहरा से तियरा बाजार जा रहा था।जबकि बसही गांव के रहने वाले विजय बिंद के पुत्र जगत बिन्द 22 वर्ष पेट्रोल पंप तियरा से पेट्रोल भरा कर अपने गांव बसही जा रहा था।

इसी बीच पेट्रोल पंप के पास बक्सर कोचस स्टेट हाइवे पर दोनों की तेज रफ्तार बाइक आमने-सामने की टक्करा गई। जिसके चलते जलहरा गांव के रहने वाले 25 वर्षीय रोहित चौहान की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। ग्रामीणों ने बताया कि रोहित चौहान के सिर में जबरदस्त चोट पहुंचा है जिसके चलते उसकी मौत हो गई। जबकि बसही गांव के रहने वाले जगत बिंद घायल अवस्था में तड़पड़ा रहा।इसके बाद एंबुलेंस को बुलाया गया और CSC राजपुर इलाज के लिए पहुंचाया गया।

इस दौरान डॉक्टरों ने बताया कि जगत बिंद की हालत खतरे से बाहर है हालांकि बेहतर इलाज के लिए उसे बक्सर रेफर कर दिया गया है।वही राजपुर थाना पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मृतक रोहित चौहान के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बक्सर भेज दिया गया है।


