दिल्ली और असम के सीएम में छिड़ा ट्विटर वॉर, केजरीवाल ने हिमंत से पूछा- आपके स्कूल देखने कब आऊं

नई दिल्ली. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और असम के उनके समकक्ष हिमंत विश्व शर्मा के बीच ट्विटर पर जारी जंग शनिवार को भी जारी रही. इस दौरान सीएम केजरीवाल ने हिमंत विश्व शर्मा से पूछा कि बताइये असम के स्कूलों को देखने कब आना है.

Twitter War Between Delhi Cm Arvind Kejriwal And Assam Cm Himant Biswa  Sarma On Schools Issue | Delhi News: स्कूलों के मुद्दे पर दिल्ली और असम के  सीएम के बीच ट्विटर वॉर,

सोशल मीडिया पर दोनों नेताओं के बीच बहस बुधवार को तब शुरू हुई थी जब केजरीवाल ने ट्वीट किया कि स्कूल बंद करना कोई समाधान नहीं है तथा देश में और स्कूल खोलने की जरूरत है. इसके साथ ही उन्होंने असम में कुछ स्कूलों को ‘बंद किए जाने’ का दावा करने वाली एक खबर साझा की.

पिछले तीन दिन से केजरीवाल और शर्मा के बीच ट्विटर पर जुबानी जंग जारी है. आम आदमी पार्टी के मुखिया केजरीवाल ने शनिवार को ट्वीट किया, ‘हमारे यहां कहावत है. कोई पूछे ‘मैं कब आऊं’ और आप कहें ‘कभी भी आ जाओ’ इसका मतलब होता है ‘कभी मत आओ’. मैंने आपसे पूछा ‘आपके सरकारी स्कूल देखने कब आऊं’ आपने बताया ही नहीं. बताइए कब आऊं, तभी आ जाऊंगा.’

दिल्ली के मुख्यमंत्री ने यह ट्वीट शर्मा द्वारा शुक्रवार को दिए गए बयान के बाद किया. शर्मा ने सिलसिलेवार ट्वीट करके दिल्ली और असम के बीच अंतर बताया था और केजरीवाल का मजाक उड़ाया था. शर्मा का ट्वीट था, ‘प्रिय केजरीवाल जी, आपकी अज्ञानता दुखी करने वाली है. मैं आपकी मदद करता हूं. असम दिल्ली से 50 गुना बड़ा है. हमारे 44,521 स्कूलों में 65 लाख छात्र पढ़ते हैं और आपके यहां एक हजार से कुछ ही ज्यादा स्कूल हैं. हमारे यहां दो लाख से अधिक समर्पित शिक्षकों की फौज है और 1.18 लाख मध्याह्न भोजन के कर्मचारी हैं.’

एक अन्य ट्वीट में शर्मा ने कहा था, ‘और सुनिए जब आप असम में होंगे तो मैं आपको हमारे मेडिकल कॉलेजों में ले जाऊंगा जो आपके मोहल्ला क्लीनिक से एक हजार गुना बेहतर हैं. आप हमारे प्रतिभाशाली सरकारी स्कूल के शिक्षकों और छात्रों से भी मुलाकात करिएगा.’ उन्होंने कहा, ‘और हां, आप देश को नंबर एक बनाने की चिंता छोड़ दें, वह मोदी जी कर रहे हैं.’

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Discover more from Muzaffarpur News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading