भागलपुर स्टेशन स्थित रेलवे अस्पताल की ऊंची दीवार पर एक विक्षिप्त युवक चढ़ गया गया और वहां से कूदने का प्रयास करने लगा। जिसको देखकर अस्पताल के कर्मचारियों के साथ-साथ आसपास के लोग भी वहां पहुंच गए। युवक से मिन्नत करने लगे कि वह दीवार से उतर जाए।
![]()
वहीं घंटों चले ड्रामा के बाद एक व्यक्ति के द्वारा दीवाल पर चढ़कर किसी तरह से विक्षिप्त युवक को उतारा गया। वहीं अस्पताल अधिकारी युवक के इलाज को लेकर उसकी जांच कर रहे हैं। लोगों ने बताया कि विक्षिप्त व्यक्ति स्टेशन के आसपास घूमते रहता है और दीवार पर चढ़ कर कूदने लगा।

विक्षिप्त युवक ऊपर से आने जाने वालों से खाने के लिए ऊपर से ही मांग रहे थे। लोगो कहा कि नीचे उतरो, तब खाना खिलाएंगे। लेकिन बार बार विक्षिप्त युवक अस्पताल के दीवार से छलांग लगाने की कोशिश कर रहा था। हाईवोल्टेज ड्रामा देख लोग इकट्ठा होने लगे। फिर किसी तरह लोगों ने दीवार पर चढ़कर उसे उतारा।



