मुजफ्फरपुर में QRT जवान के वेश में घूम रहे ब’दमाश:नेल पॉलिश कारोबारी को जांच के नाम पर रोक

मुजफ्फरपुर में शनिवार देर रात QRT जवान बनकर बदमाशों ने नेल पॉलिश कारोबारी से 50 हजार रुपये की छिनतई कर ली है। मामला नगर थाना क्षेत्र के सरैयागंज टावर की है। पीड़ित कारोबारी छाता बाजार के रहने वाले विजय कुमार है। उन्होंने बताया कि वह दरभंगा से आ रहे थे। उनके पीठ पर एक लैपटॉप वाला बैग था।

नेल पॉलिश कारोबारी को जांच के नाम पर रोक, बैग से 50 हजार रुपए उड़ाए |  Miscreants roaming in the guise of QRT jawans in Muzaffarpur, Nail polish  businessman stopped in the

बैग में 50 हजार रुपये व एक पानी का बोतल बिस्किट था। उनके बैग काे भारी देख कर रोक लिया गया। कहा कि मैं QRT से हूं। तलाशी दाे, कहने के साथ ही बैग कंधे से उतार लिया। फिर, बैग के चैन काे खोल जांच करने लगा। हाथ लगा कर चेक किया। फिर चैन बंद कर के बैग काे वापस कर दिया। जब वे बैग लेकर कुछ दुर गए ताे उन्हें अशंका हुआ। बैग खोलकर देखा ताे पाया कि बैग में रुपये नहीं है। इसके बाद वह बैग की जांच करने वाले की खोजबीन की। लेकिन वे नहीं मिला।

विजय कुमार ने बताया बताया कि दाे युवक हठाकठा था। पुलिस की तरह बाल कटवाये हुआ था। क्यूआरटी के तरह का ही टोपी पहने हुआ था। हम आपके सुरक्षा में है। जांच करनी है। उन्होंने बताया कि आरोपति दाे लाेग था। एक बाइक पर बैठा था। ताे दूसरा मेरे पास आकर जांच किया था। जाे जांच किया था। उसका सीसीटीवी में पीछे से भागते हुए फोटो कैद हुआ है।

इधर नगर थानेदार अनिल कुमार ने बताया कि मामले की सूचना मिली है। पुलिस पदाधिकारी काे भेजा गया है। छानबीन की जा रही है। साथ ही कहा कि सीसीटीवी खंगाला जायेगा। कारोबारी से बात हुई है।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Discover more from Muzaffarpur News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading