पूर्णिया में पति के अ’वैध संबंध का वि’रोध करने पर पत्नी की ह’त्या कर दी गई। पति ने गला दबाकर पहले उसे मौ’त के घा’ट उतारा उसके बाद श’व को बोरे में भरकर घर के बाहर सेफ्टी टैंक में गा’ड़ दिया। पुलिस ने साढ़े 9 घंटे 20 फीट खोदने के बाद सेफ्टी टैंक से श’व को बाहर निकाला है। महिला के 3 सौतेले बेटों से क’ड़ी पू’छताछ के बाद पुलिस ने ये का’र्रवाई की है।
मामला सदर थाना क्षेत्र के बेलौरी कालीगंज जीवन चौक के पास का है। 35 साल की रिंकू देवी 8 अगस्त से ला’पता थी। उसके घरवालों ने पुलिस की मदद से उसे ढूंढने की बहुत कोशिश की। लेकिन वो नहीं मिली। इसके बाद पुलिस ने उसके पति और सौतेले बेटों से कड़ाई से पूछताछ की तो सारा राज खुल गया। पुलिस ने महिला के पति श्यामलाल चौरसिया और उसके तीनों सौतेले बेटों को हि’रासत में ले लिया है।
आ’रोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने खु’दाई के लिए मजदूरों को बुलाया। मजदूरों से काम नहीं बना तो JCB मं’गवाई गई। शनिवार दोपहर 12 बजे से रात साढ़े 9 बजे तक खुदाई चली। इसके बाद महिला के श’व को बाहर निकाला गया। श’व के ऊपर कपड़े भी नहीं थे, पुलिस का कहना है कि हो सकता है कपड़े गल गए हो। इसके बाद श’व को पो’स्टमॉर्टम के लिए भेजा गया।
12 अगस्त को रक्षाबंधन के दिन श्यामलाल ने रिंकू के परिजनों को फोन कर कहा कि वह अपने आ’शिक के साथ भाग गई। लेकिन यह बात मायके वालों को हजम नहीं हुई। रिंकू के परिजनों को श’क हुआ, जिसके बाद उन्होंने सबसे पहले सदर थाना में जाकर इसकी शिकायत की।
ऐसे में पुलिस जब श्यामलाल के घर पूछताछ करने गई तो श्यामलाल पुलिस को देखते ही भा’ग गया। पुलिस ने श’क के आ’धार पर घर में मौजूद श्यामलाल के 3 बेटों को हि’रासत में लेकर पू’छताछ की। जिसके बाद उन्होंने सारे राज उ’गल दिए।
