पटना। मालसलामी एनएच स्थित बुद्धा टोयोटा मोटर्स में ड’कैती और गार्ड की ह’त्या के साथ राजधानी में हुई अन्य आ’पराधिक घ’टनाओं में शामिल 10 अपराधियों को पुलिस ने गि’रफ्तार किया है।

गि’रफ्तार अ’पराधी आशियाना हुंडई शोरूम मेहंदीगंज में ड’कैती, जीटीएल इन्फ्रा वेयरहाउस बाइपास, स्पीडी जॉय ऑटो एजेंसी गोपालपुर, श्रीवत्स ई- मोटर्स शोरूम गोपालपुर, काव्या इलेक्ट्रॉनिक्स गौरीचक सहित दर्जनों बड़े व्यावसायिक प्र’तिष्ठानों में ड’कैती में शामिल रहे हैं।
रविवार को यह जानकारी एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो, सिटी एसपी पूर्वी एसपी प्रमोद कुमार और डीएसपी अमित शरण ने प्रेसवार्ता में बताया कि शोरूम के पूर्व स्टाफ मनीष ने सरगना दीपक सहनी काे सहयोग दिया था।
मनीष कंपनियों में अलग-अलग जगह सफाईकर्मी के रूप में काम करता था और नकद संबंधित गतिविधियों की नि’गरानी करता था। इसने ही बुद्धा टोयोटा और आशियाना हुंडई की घ’टनाओं में लाइनर का काम किया था। मालसलामी में डकैती एवं गार्ड की घटना 10 अगस्त को हुई थी। कांड के उद्भेदन के लिए सिटी एसपी के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया था। पुलिस को सूचना मिली कि अपराधी गिरोह किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए मालसलामी क्षेत्र में मगध सरिया के पास एकत्र हुए हैं।

पुलिस ने छापेमारी कर दस बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इनमें मनीष पासवान, मनीष कुमार, चंदन कुमार उर्फ शेट्टी, सूरज कुमार, सतीश कुमार, सूरज कुमार, रंजीत कुमार, दीपक कुमार, राजा कुमार एवं जीतेंद्र कुमार शामिल हैं। उनके पास से तीन देसी पिस्टल, छह कारतूस, तीन चाकू और दो लाख 13 हजार रुपए बरामद किए गए।
