शेखपुरा जिले के बरबीघा प्रखंड के केवटी पुलिस ओपी क्षेत्र अंतर्गत केवटी गांव में एक 25 वर्षीय विवाहिता अर्चना कुमारी की हत्या करने के मामले में फरार पति, भैसुर और गोतनी में पुलिस ने भैसुर और गोतनी को सोमवार को गिरफ्तार करने में सफलता पाई। छापेमारी का नेतृत्व केवटी ओपी के प्रभारी ओपी अध्यक्ष वीरेंद्र यादव ने की।
![]()
इस बाबत ओपी अध्यक्ष ने बताया कि गत 26 अगस्त 2022 को विवाहिता की हत्या कर अभियुक्तों ने लाश को पकड़े जाने के भय से आनन फानन में जला दिया था। घटना के संबंध में मृतका के भाई और नवादा जिला अंतर्गत मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के गोनी गांव निवासी बबलू सिंह ने हत्या की प्राथमिकी बरबीघा थाना में दर्ज कराई थी।

उन्होंने बताया कि घटना को अंजाम देने के बाद मामले के तीनो आरोपी फरार हो गए थे। ओपी अध्यक्ष ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार मृतका के भैसुर कुणाल सिंह उर्फ राहुल कुमार और गोतनी चांदनी देवी उर्फ चांद को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया गया। जबकि मामले के फरार आरोपी पति शरद कुमार राज की गिरफ्तारी हेतु छापामारी की जा रही है।
बता दें कि केवटी गांव दिनेश सिंह उर्फ बच्चू सिंह के पुत्र शरद कुमार राज ने वर्ष 2015 में अर्चना कुमारी के साथ लव मैरेज किया था।गिरफ्तार भैंसुर और गोतनी को जेल भेजने की कार्रवाई पुलिस द्वारा शुरू कर दी गई है।


