औरंगाबाद में सास और बहू का किसी और के साथ अ’वैध सं’बंध का पता चलने पर युवक की ह’त्या कर दी गई। पहचान छिपाने के लिए दोनों ने उसके चेहरे को तेजाब से भी ज’ला दिया। 26 अगस्त को पुलिस को बघोई स्टेशन के पास से एक 25 साल के युवक का श’व मिला था। परिवार ने आ’रोप लगाया है कि उसने सास और बहू का अ’वैध संबंध अपनी आंखों से देख लिया था। इसके बाद से उनके बीच वि’वाद चल रहा था।
अंजनी शर्मा गया जिले के मोहनपुर थाना क्षेत्र के लाडो गांव का रहने वाला था। पुलिस इसे एक हा’दसा मानकर जांच कर रही थी, लेकिन परिवार के आ’रोपों पर अब पुलिस ने प’ड़ताल शुरू की है। घ’टना के 3 दिन बाद सदर अस्पताल औरंगाबाद में आकर मृ’तक के मामा राघवेंद्र शर्मा ने इस घ’टना को हा’दसा नहीं ह’त्या क’रार दिया है। बताया कि मौ’त के पूर्व स’सुराल से चल रही अ’नैतिक गतिविधियों का जिक्र एक डायरी में या फिर अपने फेसबुक पर किया था।
उन्होंने अपने भांजे की ह’त्या का आ’रोप उसके ही सास और पत्नी एवं दो अन्य युवक पर लगाया है जिसका अ’वैध सं’बंध उसकी सास और पत्नी के साथ था। युवक ने अपनी सास के अवैध संबंध को अपनी आंखों से देखा था और इसका वि’रोध भी किया था। जिसको लेकर परिवार वालों से झगड़े भी हुए थे। लेकिन युवक की पत्नी भी अपने मायके वालों के पक्ष लेकर अपने पति के खि’लाफ हो गई थी।
इसके बाद यह युवक अपना घर चल दिया। लेकिन उसकी पत्नी उसके साथ नहीं आई। कुछ दिनों के बाद मामा राघवेंद्र शर्मा ने उसे दिल्ली बुलाया तो वह अपनी पत्नी को लाने दिल्ली चला गया। दिल्ली जाने के बाद उसके ससुराल वालों ने इसके साथ ब’दतमीजी और स्थानीय थाने को बुलाकर हा’जत में बंद करवा दिया था। लेकिन किसी प्रकार से बीच-बचाव कर पुलिस के द्वारा इसे छु’ड़वाया गया। इसके बाद उनका भांजा अपने गांव के लिए आ रहा था।
यात्रा करने के दौरान उसने अपने मुगलसराय पहुंचने की जानकारी भी दी थी। फिर उसके बाद से उसका मोबाइल स्विच ऑफ आने लगा। लेकिन मुगलसराय और गया के बीच में ही उसकी ह’त्या कर दी गई और प’हचान छि’पाने के लिए शरीर पर ते’जाब छि’ड़क दिया गया तथा चेहरे को भी क्ष’त-वि’क्षत कर दिया गया था। मृ’तक के मामा ने बताया कि उसने अपने दोनों अंगुलियों में सोने की अंगूठी पहन रखी थी। गले में महावीर जी का लॉकेट भी था और साथ में उसने जूता भी पहना था जो घ’टनास्थल पर गायब था। फेसर थाने में एक आवेदन देकर पुलिस प्रशासन से इस मामले में अनुसंधान कर उचित कार्रवाई की मांग की है। मृ’तक के मामा ने उसके पत्नी और सास के अ’वैध संबंध का विरोध करने के कारण ही उनके भांजे की ह’त्या हुई है। क्योंकि उनका भांजा किसी भी कीमत पर आ’त्मह’त्या नहीं कर सकता था। फिलहाल इस मामले को लेकर पुलिस जांच में जुटी हुई और पो’स्टमार्टम रिपोर्ट आने का इं’तजार कर रही है। जब तक पो’स्टमार्टम रिपोर्ट नहीं आएगा तब तक पता नहीं चलेगा कि मामा द्वारा लगाए जा रहे आ’रोप में कितनी सच्चाई है।
