रांची। झारखंड सियासी संकट के बीच आखिरकार विधायकों को एयरलिफ्ट किया जा रहा है। यूपीए के 32 विधायक सीएम हाउस से 2 बस में सवार होकर रांची एयरपोर्ट पहुंचे हैं। यहां से सभी इंडिगो की फ्लाइट से रायपुर जाएंगे। दोनों बसें एयरपोर्ट की पिछली गेट से अंदर घुसे और सीधे फ्लाइट तक पहुंचे हैं। एयरपोर्ट में दोनों बसों की एंट्री के लिए स्पेशल अजेंरमेंट्स किए गए थे। विधायकों के एयरपोर्ट पहुंचने से पहले उनका सामान CM हाउस से तीन गाड़ियों में यहां लाया गया।
उधर रायपुर एयरपोर्ट पर भी विधायकों के पहुंचने को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं। एयरपोर्ट पर बैरिकेडिंग की गई है। विधायकों को एयरपोर्ट से बसों के जरिए नया रायपुर के मेफेयर रिसॉर्ट ले जाया जाएगा। शाम साढ़े 5 बजे तक विधायकों के रायपुर पहुंचने की खबर है। बताया जा रहा है कि रिसॉर्ट में 30-31 अगस्त की बुकिंग की गई है। इससे पहले दोपहर साढ़े 12 बजे के करीब सभी विधायक और मंत्री एक-एक कर CM हाउस पहुंचे।
झारखंड में सियासी संकट के बीच यूपीए के 32 विधायकों को एयरलिफ्ट किया जा रहा है। इनमें कांग्रेस से 12, JMM के19 और राजद के 1 विधायक शामिल हैं। इसके अलावा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे और संतोष पांडे रायपुर जा रहे हैं.
इधर, बीजेपी विधायक दल-बदल मामले में बाबूलाल मरांडी पर विधानसभा में सुनवाई पूरी हो गई है। किसी भी वक्त उनपर फैसला आ सकता है। बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री सोरेन पर फैसले के बाद ही इसपर कुछ फैसला आ सकता है।

