दरभंगा के जाले स्थित जोगियारा पंचायत के वार्ड-11 निवासी सोनफी शाह के घर में एक सांप निकलने के बाद ह’ड़कंप मच गया। घर के लोगों ने अपने पड़ोसियों को इसकी जानकारी दी। इसके बाद स्नेक सेवर को गांव के ही लोगों ने सूचना दी। स्नेक सेवर इशाराफील वहां पहुंचा और उसने सांप को पकड़ लिया।
कुछ समय बाद सांप को लोगों के बीच खुला छोड़कर उसे छे’ड़ते हुए इशाराफिल ने लोगों को कई अहम जा’नकारियां दी। सांप से दूर रहने की नसीहत देते हुए सर्पदंश के बाद बरते जाने वाले ऐहतियातन की भी जानकारी दी।
इशाराफिल ने बताया कि वह आबादी बहुल क्षेत्र में सांप रहने की सूचना पर जाकर वहां सांप को पकड़ लेता है। इसके बाद सांप को किसी खुले जंगल में ले जाकर फिर छोड़ देता है।


