वाल्मीकि टाइगर रिजर्व इलाके के एक घर से 10 फीट का किंग कोबरा सांप निकलने से अ’फरा-त’फरी मच गई। 10 फीट कोबरा सांप निकलने से घर के लोगों में द’हशत का माहौल बन गया । चारों तरफ अ’फरा-त’फरी मच गई । घर के अंदर रहने वाले परिवार के सदस्यों ने किसी तरह अपनी जा’न-बचाई ।
घटना वाल्मीकिनगर स्थित जलसंसाधन विभाग के हॉस्पिटल कॉलोनी निवासी दीपू कुमार के घर की है। जहां विशालकाय किंग कोबरा को देखे जाने से ह’ड़कंप मच गया । देखते ही लोगो की भीड़ लग गई । फ़ौरन वन विभाग को इसकी जानकारी दी गई ।
सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू करना शुरू कर दिया। इस दरमियान किंग कोबरा पलंग के नीचे जा कर छुप गया। जिस वजह से रेस्क्यू करने में स्नैक कैचरों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा ।आखिरकार काफी जद्दजहद के बाद सांप पर काबू पाया गया।
सांप पर काबू पाने के लिए चार से पांच लोगों को घंटों मशक्कत करनी पड़ी। स्नैक कैचर शंकर यादव ने बताया कि यह सांप जहरीले सांपों में काफी बड़ा होता है, इसे वीटीआर के जंगल में छोड़ दिया गया है।
वाल्मीकि टाइगर रिजर्व वन प्रमंडल 2 के वाल्मीकि नगर क्षेत्र से सटे रिहायशी क्षेत्रों में पिछले कुछ दिनों से कभी बारिश तो कभी तेज धूप हो रही है। एक तरफ बारिश और दूसरी तरफ भीषण गर्मी से यह सांप निकल कर वाल्मीकि नगर रिहायशी क्षेत्र में पहुंचा रहे हैं। वाल्मीकि नगर रेंजर रोबिन ने बताया कि वन क्षेत्र से रिहायशी क्षेत्र सटे हुए हैं, इस कारण कभी कभार वन्य जीव रास्ता भटककर रिहायशी क्षेत्र में आ जाते हैं। ग्रामीणों से अपील है कि वे सतर्क और सजग रहें।
