गोपालगंज में 5 साल की मासूम के साथ रे’प जैसी द’रिंदगी हुई है। बच्ची घर में अकेली थी, जिसका आ’रोपी ने फायदा उठाया। उसे बहाने से अपने साथ ले गया और सुनसान जगह पर दु’ष्कर्म किया। घर आने पर बच्ची ने मामले की जानकारी अपनी मां को दी। जिसके बाद परिजनों ने थाने में इसकी शि’कायत की है।
मामला कुचायकोट थाना क्षेत्र के एक गांव का है। जहां सोमवार को 5 साल की बच्ची के साथ 15 साल के किशोर ने रे’प किया है। पुलिस ने पी’ड़ित मासूम का इलाज और मेडिकल जांच सदर अस्पताल में कराया गया है।
घ’टना के संदर्भ में बताया जाता है कि सोमवार को मासूम बच्ची अपने घर के पास खेल रही थी। इसी बीच पास के ही रहने वाले एक ना’बालिग लड़के ने उसे बहाने से अपने पास बुलाया। उस वक्त बच्ची घर में अकेली थी। पिता काम पर गए थे। मां भी घर में नहीं थी, जिसका फायदा आरोपी ने उठाया और उसे अकेला पाकर सु’नसान जगह ले गया। जहां मासूम के साथ है’वानियत की हदें पार की।
वा’रदात के बाद जब बच्ची घर लौटी तो उसने अपनी मां को सारी बात बताई। जिसके बाद परिजनों ने तत्काल उसे इलाज के लिए स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहां प्राथमिक इलाज करने के बाद चिकित्सकों ने उसे सदर अस्पताल रे’फर कर दिया।
पी’ड़िता के परिजन के बयान पर स्थानीय थाने में नामजद प्रा’थमिकी दर्ज की गई है। प्रा’थमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है। थानाध्यक्ष किरण शंकर ने बताया कि प्रा’थमिकी दर्ज कर ली गई है। आ’रोपित की तलाश में छा’पेमारी की जा रही है।
