मुजफ्फरपुर जिले के अहियापुर थाना क्षेत्र के आखडाघाट रोड स्थित ओम बिल्डिंग के समीप बदमाशों द्वारा साइबर कैफे संचालक के बाइक की डिक्की से एक लाख रुपये उड़ाने की घटना में CCTV सामने आया है। इसके स्पष्ट दिख रहा है कि संचालक बाइक लगाकर किसी काम से जाते हैं।

इसी दौरान एक शातिर बाइक के पास पहुंचता है। कुछ देर तक वह इधर-उधर रेकी करता है। फिर चंद सेकेंड में डिक्की खोलता है और रुपये का बंडल लेकर फरार हो जाता है। पीड़ित ने ये फुटेज पुलिस को उपलब्ध कराया है। इसी आधार पर अहियापुर थाने की पुलिस शातिर की पहचान कर गिरफ्तारी में जुट गई है। आरोपी की उम्र 30-35 वर्ष के बीच बताई जा रही है।

बताया गया कि पीड़ित सहबाजपुर इलाके का रहने वाला संतोष कुमार है। वह जीरोमाइल स्थित HDFC ब्रांच से एक लाख रुपये कैश निकालकर बाइक से अपने दोस्त अब्दुल सिद्दिकी के साथ घर जा रहे थे। इसी क्रम में कुछ सामान लेने के लिए ओम बिल्डिंग के समीप रुके। दुकान के बाहर बाइक खड़ी कर सामान खरीदने गए।

इसी दौरान अपाचे बाइक सवार बदमाशों ने डिक्की तोड़कर पैसे उड़ा लिया। सामान खरीदकर जब वह वापस लौटे तो उनका होश उड़ गया। डिक्की टूटा हुआ था। उसमें रखे एक लाख रुपये गायब था। जब वह दुकान में लगे CCTV कैमरे को देखा तो उसमें बदमाश की करतूत कैद मिली। एक शातिर बाइक से थोड़ी दूर पर खड़ा था। पैसा निकालने के बाद दोनो जीरोमाइल गोलंबर की ओर भाग निकले।

