मुंगेर में 11 साल की लड़की के साथ गैं’गरेप हुआ है। लड़की 8वीं की छात्रा है। उसने बताया कि उसकी सहेली के कहने पर वो 2 लड़कों के घर गई थी। इसके बाद उसकी सहेली के ब्वॉयफ्रेंड समेत 2 लड़कों ने उसके साथ रे’प किया। इस दौरान उसकी सहेली कमरे में ही बैठकर सब देखती रही। लड़की ने ये भी कहा कि लड़कों ने उसके हाथ पर ब्लेड रख दी और कहा कि अगर रोका तो हाथ का’ट देंगे।
मामला कोतवाली थाना का है।आ’रोपी युवक ने घर में बुलाकर रे’प किया है। साथ ही अ’श्लील वीडियो बनाकर इसे वायरल करने की ध’मकी दे रहा है। आ’रोपी भी पी’ड़िता के गांव का ही रहने वाला है।
पी’ड़ित छात्रा ने बताया कि हमारी एक सहेली गांव के रहने वाले वार्ड कमिश्नर के बेटे बंटी के घर मुझे ले गई। वहां गांव का ही एक युवक धीरज कुमार मिला। कमरे में घुसते ही बंटी, मेरी सहेली और धीरज ने कमरे का दरवाजा अंदर से बंद कर लिया। धीरज ने मेरे हाथ पर ब्लेड रखकर ध’मकी दी कि जैसा मैं कहता हूं वैसा करो नहीं तो हाथ का’ट दूंगा। उसने मेरे साथ मा’रपीट भी की।

पी’ड़िता के मु’ताबिक उसे ज’बरन पानी में न’शे की द’वा पि’लाकर बे’होश कर दिया। हो’श आने पर मेरे शरीर पर कपड़े भी नहीं थे। वार्ड कमिश्नर का बेटा बंटी मेरा वीडियो बना रहा था। वहीं इस घ’टना की जानकारी मिलने के दो दिन बाद परिजनों ने दु’ष्कर्म के आ’रोपी की ज’बरदस्त पिटाई की। इसके बाद यह मामला प्र’काश में आया।

