दरभंगा के लहेरियासराय थाना क्षेत्र के मोगलपुरा मोहल्ले में बदमाशों ने चाकू मारकर तीन युवकों को बुरी तरह जख्मी कर दिया। मोगलपुरा निवासी रविंद्र बाइक लेकर तेजी से जा रहा था। इसी दौरान मुगलपुरा के ही राहुल को कीचड़ लग गया। राहुल द्वारा इस बात के लिए रविंद्र को जब टोका गया तो उसने गुस्साकर राहुल को एक तमाचा मार दिया।
![]()
इसके बाद देखते ही देखते यह छोटा सा विवाद खूनी झड़प में बदल गया। बाइक सवार युवक के कई साथी वहां पहुंच गए और राहुल, मनीष और संजय को चाकू मारकर बुरी तरह लहूलुहान कर दिया। हल्ला हंगामा होने के बाद मौके से सभी बदमाश फरार हो गए।

इधर, परिजनों ने इलाज के लिए राहुल मनीष और संजय को डीएमसीएच में भर्ती कराया। मनीष के पिता नरेश कुमार राम ने बताया कि सभी लड़के मोहल्ले के ही हैं। रविंद्र, जितेंद्र, धर्मेंद्र, मुकेश, अजय, शत्रुघ्न सहित 8 लड़कों ने हमला कर तीनों को लहूलुहान कर दिया है। इलाज के बाद स्थानीय थाना को इसकी सूचना देकर पुलिस से शिकायत करेंगे।


