समस्तीपुर में लगातार बढ़ रहा गंगा नदी का जलस्तर: मुख्यालय से टूटा संपर्क; पलायन करने पर मजबूर हुए लोग

समस्तीपुर में गंगा व बाया नदी के जलस्तर में वृद्धि लगातार छठवें दिन भी जारी है। इस कारण मोहिउद्दीननगर क्षेत्र के 10 गांवों से ज्यादा बाढ़ का पानी ने चारों ओर से घेर लिया। यहां अभी तक सरकारी स्तर पर कॊई व्यवस्था नहीं किया गया है। लोग जान जोखिम में डालकर फोम का नाव बनाकर आते जाते हैं। 12 से अधिक सड़कों पर गंगा नदी का पानी चढ़ जाने से कई गांवों का सड़क संपर्क भंग हो गया है।

10 गांव को बाढ़ के पानी ने चारों ओर से घेर लिया। - Dainik Bhaskar

12 से अधिक स्कूलों के परिसर में बाढ़ का पानी प्रवेश कर जाने से पठन पाठन की समस्या उत्पन्न हो गई है। अधिकारियों की टीम ने डीसीएलआर संजीव कुमार चौधरी के नेतृत्व में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रो का जायजा लिया। सीओ प्रमोद कुमार रंजन ने बताया कि आठ जगहों पर नाव की व्यवस्था की गई है। जो आज से परिचालन शुरु हो जाएगा।

इसमें ग्वालगढ़,उदापार,अदलपुर,नारायणपुर,बाबा पट्टी,डमरुआ स्थान,बदिया तथा दुबहा शामिल हैं। बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल दलसिंहसराय कैंप सरारी के अनुसार गंगा नदी का जलस्तर मंगलवार को 12.00 दोपहर में 47.30 मीटर है, जो खतरे का निशान 45.50 मीटर से 1.80 मीटर उपर है। प्रवृति जलस्तर के बढने की है । इस स्थल पर एच एफ एल 48.50 मीटर है। एच एफ एल से गंगा नदी का जलस्तर अभी 1.20 मीटर नीचे है।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Discover more from Muzaffarpur News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading