लखीसराय के पिपरिया थाना क्षेत्र के मोरवरिया पुल के समीप तीज पर्व के मौके पर हरूहर नदी में नहाने के दौरान डूबने से एक युवती की मौत हो गई है । युवती कि पहचान मोरवरिया निवासी सदानंद यादव के 22 वर्षीय पुत्री रौनक कुमारी उर्फ दुर्गा के रूप में की गई है। सूचना पा कर मौके पर पहुंची पिपरिया थाना पुलिस स्थानीय की मदद से शव को बाहर निकाला। जिसके बाद शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है।

बताया जाता है कि तीन महीने पूर्व युवती की शादी निस्ता निवासी राजकुमार यादव से हुई थी । जिसके लिए वह पहला तीज पर्व किया था । पर्व को लेकर युवती अपने कुछ सहेलियों के साथ नहाने के लिए मोरवारिया पुल के समीप हरुहर नदी में नहाने गई थी । जहां नहाने के दौरान गहरे पानी में चले जाने के कारण डूब गयी जिसके बाद परिजनों और स्थानीय लोगों के द्वारा काफी खोजबीन की गई लेकिन युवती कोई भी पता नहीं चल पाया।

इसके बाद बुधवार अहले सुबह जब घूम रहे कुछ ग्रामीणों के द्वारा शव को नदी के किनारे तैरता पाया गया। जिसके बाद आनन-फानन में ग्रामीणों द्वारा परिजनों और नजदीकी थाने को खबर की गई। जिसके बाद घटनास्थल पर पिपरिया थाना ने पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए लखीसराय सदर अस्पताल भेज दिया है घटना के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है ।



