दरभंगा के कुशेश्वरस्थान थाना क्षेत्र में मंगलवार की दोपहर अपराधियों ने मिसी कूरियर के डिलिवरी बॉय को गोली मारकर घायल कर दिया। युवक से सामान लूट लिया और चलते बने। बहेड़ा थाना के पिपरा निवासी रविंद्र यादव के पुत्र मिसी कोरियर के डिलिवरी बॉय बाल कृष्ण यादव अपने बाइक से सामान पहुंचाने जा रहा था।

इसी दौरान फकीरना और कलना चौक के बीच सुनसान जगह पर पिछा कर रहे बाइक सवार दो अपराधियों ने डिलेवरी बॉय के बाइक को ओवरटेक कर गिरा दिया। बाइक की चाबी और मोबाइल छीन ली।

इसी दौरान झोला छिनने के क्रम में विरोध करने पर अपराधियों ने गोली चला दी। गोली डिलिवरी बॉय के जांघ में लग गई। गोली की आवाज सुनकर स्थानीय लोग घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े। इसी बीच अपराधी मौका पाकर बाइक की चाभी, मोबाइल एवं सामान सहित बेग लेकर कलना चौक की ओर भाग निकले।

इधर स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना कुशेश्वरस्थान थाना को दी। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष अमित कुमार के नेतृत्व में पुलिस बल मौके पर पहुंची। घायल डिलिवरी बॉय को बिरौल सीएचसी में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। बिरौल डीएसपी मनीष चन्द्र चौधरी और थानाध्यक्ष अमित कुमार ने सीएचसी पहुंच कर घायल युवक से पूछताछ की डिलीवरी बॉय ने बाइक की चाभी, मोबाइल, पर्स और कूरियर का सामान वाला बैग लेकर अपराधी के भाग जाने की बात कही। सीएचसी के चिकित्सक डॉ. संगीत कुमार ने घायल व्यक्ति को प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए डीएमसीएच रेफर कर दिया। थाना अध्यक्ष ने बताया कि पुलिस अपराधियों के पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है।


