बेगूसराय में जनरल स्टोर में आग लग गई। आरोप नशे में धुत एक शराबी पर लगा है। दुकानदार के अनुसार, आरोपी उधार में सिगरेट मांगने आया था। जब उसे उधार देने से मना किया तो उसने रात में दुकान में आग लगा दी।

इधर, आग लगने से किराना जनरल स्टोर में रखा सारा समान जलकर राख हो गया। इस दौरान काफी देर तक अफरातफरी का माहौल बना रहा। हालांकि स्थानीय लोगों की तत्परता से आग पर जल्द ही काबू पा लिया गया। घटना छौराही थाना क्षेत्र के शाहपुर चौक बीती रात की है।

उक्त घटना में दुकानदार धीरज कुमार ने भोजा गांव के रहने वाले दबंग शंभू चौधरी पर दुकान में आग लगाने का आरोप लगाया है। धीरज कुमार के अनुसार, शंभू चौधरी दबंग प्रवृत्ति का युवक है और कल वह शराब के नशे में उधार में सिगरेट मांगने आया था। लेकिन दुकानदार के द्वारा उसे उधार देने से मना किया गया। तब शंभू चौधरी ने धमकी भी दिया था।



