32 साल पहले साइकिल चो’री व छि’नतई करनेवाले को नीतीश कुमार ने मंत्री बनाया:संजय जायसवाल

पटना. बिहार बीजेपी के अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल ने नीतीश सरकार पर बड़ा हमला बोला है. नीतीश कुमार को रबर स्टांप मुख्यमंत्री करार देते हुए संजय जायसवाल ने कहा कि आदेश मिलने पर मुख्यमंत्री निर्णय ले रहे हैं. हालात ऐसे हैं कि अब साइकिल चोर को मंत्री बनाया जा रहा है. जो शख्स 32 साल पहले साइकिल की चोरी करता था और सड़क पर छिनतई करता था; उसे नीतीश कुमार ने अपने कैबिनेट में शामिल कराया है. बिहार कैबिनेट के 75 फीसदी सदस्य दागी थे. कार्तिक सिंह का इस्तीफा हुआ है लिहाजा वर्तमान में 72 फीसदी मंत्री दागी हैं.

पटना में एक प्रेस वार्ता में मीडियाकर्मियों के सवालों का जवाब देते हुए डॉ संजय जायसवाल.

पटना में गुरुवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए बीजेपी अध्यक्ष संजय जाययवाल ने कहा कि यह दुर्भाग्य है कि आज से 32 वर्ष पहले जो लोग साइकिल चोरी और सड़कों पर राहगीरों से छीनतई करते थे, उस तरह के लोग आज मंत्री हैं. वे लोग 1990 से 2005 तक साइकिल चोरी बंद कर माफिया गिरी करने लगे. संजय जायसवाल ने बिना नाम लिये मगध इलाके से आने वाले बिहार सरकार के एक मंत्री को साइकिल चोर कहा. उन्होंने कहा कि पटना से लेकर गया तक मंत्री जी के इतिहास को उठाकर देख लीजिए. इस तरह के असामाजिक तत्वों को बिहार सरकार में मंत्री बनाया गया है.

संजय जायसवाल ने कहा कि सीमांचल की समस्याओं को दूर करने में केंद्र सरकार जितनी हस्तक्षेप कर सकती है वो करेगी. इसके लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पहल करेंगे. क्योंकि बिहार में सरकार को कानून-व्यवस्था से कोई मतलब नहीं रह गया है. बिहार की सीआईडी को सीबीआई और ईडी की रिपोर्टिंग में लगा दिया गया है.

समस्तीपुर में भाजपा नेता की हत्या को लेकर प्रदेश अध्यक्ष ने पुलिस को कटघरे में खड़ा किया है. साथ ही यह भी कहा है कि समस्तीपुर पुलिस इस मामले को दबाने की कोशिश कर रही है. हमारे कार्यकर्ता ने शराब बिक्री को रोकने को लेकर आवाज उठाई थी लिहाजा उनकी हत्या कर दी गई. हमारी पार्टी सरकार को 8 सितंबर तक मौका देती है. अगर 8 सितंबर तक हत्यारों को गिरफ्तारी नहीं होती है और पूरे मामले का खुलासा नहीं होता है तो बीजेपी आंदोलन शुरू करेगी.

संजय जायसवाल ने नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए कहा कि उनका एक ही सपना है. लाल किले पर तिरंगा झंडा फहराएं. इसके लिए दूसरे प्रदेश के मुख्यमंत्री को बुलाते हैं और बार-बार बैठने के लिए कहने के बाद भी कुर्सी पर नहीं बैठते हैं.

बता दें कि पटना में बुधवार को तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में पीएम पद का उम्मीदवार घोषित करने के सवाल पर एम नीतीश कुर्सी छोड़कर खड़े हो गए थे. इसी दौरान केसीआर उन्हें बार-बार बैठने की गुजारिश करते दिखे थे.

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Discover more from Muzaffarpur News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading