मधुबनी. नेपाल बॉर्डर पर तैनात एसएसबी के जवान देवराज शर्मा की स्कॉर्पियो वाहन से धक्का लगने से हुई मौत मामले में जयनगर अनुमंडल पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. पुलिस ने बताया कि शराब तस्करों ने बाइक और स्कॉर्पियो से धक्का मारा था जिसमें जवान गंभीर रूप से घायल हो गया था. इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई थी. इस बीच दो आरोपी भी पुलिस ने अपनी हिरासत में लिया है.

एसडीपीओ विप्लव कुमार के मुताबिक; बीते 29 अगस्त की रात लदनियां थाना क्षेत्र स्थित नेपाल बॉर्डर पर प्लेटीना बाइक और स्कॉर्पियो सवार शराब तस्करों ने ड्यूटी पर तैनात एसएसबी के 2 जवानों को धक्का मारा था, जिसमें गंभीर रूप से जख्मी हुए हेड कांस्टेबल देवराज शर्मा की इलाज के दौरान मौत हो गई थी.जयनगर में एसएसबी की 18वीं बटालियन में पोस्टेड हेड कांस्टेबल देवराज शर्मा हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले के रहने वाले थे.

बताया जा रहा है कि 29 अगस्त की रात हेड कांस्टेबल देवराज शर्मा एक और जवान के साथ लदनियां थाना क्षेत्र स्थित जोगिया गांव के पास नेपाल बॉर्डर पर ड्यूटी कर रहे थे. इसी दौरान नेपाल की ओर से आ रहे तेज रफ्तार बाइक सवार को देवराज ने रोकने की कोशिश की, लेकिन बाइक सवार ने जवान को धक्का मार दिया और बाइक वहीं छोड़कर मौके से फरार हो गया.

बाइक की ठोकर से सड़क पर नीचे गिरे देवराज जब तक संभल पाते, उससे पहले पीछे से आ रहे स्कॉर्पियो सवार तस्करों ने जवान को रौंद डाला. स्कॉर्पियो की ठोकर से गंभीर रूप से जख्मी हुए जवान को आनन-फानन में जयनगर अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.

फिलहाल इस मामले में स्कॉर्पियो के ड्राइवर समेत 2 आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़े हैं. इनकी पहचान बाबूबरही थाना क्षेत्र के भूपट्टी गांव निवासी दिलीप कुमार यादव व जयनगर थाना क्षेत्र के सेलरा गांव निवासी राकेश कुमार यादव के रूप में हुई है. पुलिस के मुताबिक इस विभत्स घटना में 3 और आरोपियों के शामिल होने की जानकारी मिली है. एसडीपीओ का कहना है कि पुलिस की छापेमारी लगातार जारी है और जल्द ही सभी आरोपी सलाखों के पीछे होंगे.





