केंद्रीय मंत्री बोले- सीमावर्ती इलाकों के मदरसे की हो जांच:गिरिराज सिंह ने कहा- “भाजपा भगाओ” के नारे साथ साजिश की जा रही

बेगूसराय के सांसद सह केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के बछवारा प्रखंड के प्रखंड कार्यालय स्थित सभागार में पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। समीक्षा बैठक में उन्होंने बाढ़ पीड़ितों की समस्याओं पर गंभीरता से पदाधिकारियों को काम करने का निर्देश दिया।

गिरिराज सिंह सुन लें- 'होई है वही जो कोर्ट रचि राखा' - In Mathura central  minister Giriraj Singh asked muslims to come forward for the construction  of Ram Temple

उन्होंने कहा कि बाढ़ की विभीषिका से बिहार की जनता त्राहिमाम कर रही है। वही मुख्यमंत्री जी अपने कार्यालय में पोस्टर परिवर्तित करने में लगे हुए हैं और केंद्र की राजनीति का सपना देख रहे हैं।

यूपी के तर्ज पर बिहार में भी मदरसे का सर्वे करने के सवाल पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि यूपी के मुख्यमंत्री योगी जी द्वारा मदरसे का सर्वे किया जा रहा है वह एकदम सही है। बिहार में भी मदरसे का सर्वे करना चाहिए तभी पता चल सकेगा कि मदरसे में किस तरह की शिक्षा दी जा रही है या फिर आतंकवादी गतिविधि को बढ़ावा दिया जा रहा है।

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने नीतीश सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि आज नीतीश के दागी मंत्री एक तरफ इस्तीफा दे रहे हैं और मुख्यमंत्री होने के बावजूद नीतीश कुमार बोलते हैं कि मुझे पता नहीं था। वही केसीआर के संबंध में उन्होंने कहा कि आज भाजपा भगाओ के नारे के साथ एक साजिश की जा रही है लेकिन यह कतई संभव नहीं है।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Discover more from Muzaffarpur News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading