जहानाबाद रेलवे स्टेशन पर ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक का मौत हो गई। युवक की उम्र लगभग 22 वर्ष बताई जा रही। घटना रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर घटी। रेल थाने की पुलिस ने इस युवक के शव कब्जे लेकर पहचान में जुट गई।

दरअसल, युवक ट्रेन पकड़ कर पटना जाने के फिराक में था। लेकिन गया के तरफ से ट्रेन मेमू गाड़ी पैसेंजर आई उसी के चपेट में आने से इस युवक की मौत हो गई है। पुलिस द्वारा शव को पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल में भेजा गया। युवक का फोटो सभी थाने को उपलब्ध कराया गया है। एवं सोशल मीडिया के माध्यम से रेल थाने के पुलिस पहचान में जुटी हुई।

पुलिस का कहना है कि पहचान के बाद ही पता चल सकेगा कि युवक कहां का रहने वाला है और किस कारण से यह पटना जा रहा था। सभी बिंदु पर जांच की जा रही है। रेल थाना के अध्यक्ष ने बताया कि जल्द से जल्द युवक की पहचान कर ली जाएगी।

लेकिन अचानक प्लेटफार्म पर इस घटना से थोड़ी देर के लिए अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया लोगों का कहना है कि ट्रेन पर अत्यधिक भीड़ होने के कारण यह युवक ट्रेन पर चढ़ना चाह रहा था ।इसी के क्रम में इस युवक का पैर फिसल गया जिसके कारण यह घटना हुई और इस व्यक्ति की मौत हो गई।






