दरभंगा के कुशेश्वरस्थान थानाक्षेत्र के कलना-फकीरना के बीच में मंगलवार को कूरियर कर्मी को गोली मारकर लूट मामले में पुलिस ने गुरुवार को ताबड़तोड़ छापेमारी कर चार बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। इन लोगों के पास से कारतूस के साथ दो पिस्टल भी बरामद किया गया है।

पुलिस सूत्रों अनुसार सुपौल बाजार से गिरफ्तार किए गए सभी बदमाशों से पुलिस पूछताछ करने में जुटी है। बदमाशों की निशानदेही पर अन्य अपराधियो की तालाश जारी है। बिरौल एसडीपीओ मनीष चंद्र चौधरी के नेतृत्व में पुलिस बदमाशों के निशानदेही पर छापेमारी कर रही है।

गौरतलब है कि कुशेश्वरस्थान थाना क्षेत्र के कलना-फकीरना मार्ग में मंगलवार की दोपहर बाइक सवार बदमाशों ने मिसी कोरियर के डिलीवरी कर्मी बहेड़ा थाना के पिपरा निवासी रविंद्र यादव के पुत्र बाल कृष्ण यादव को लूट के दौरान गोली मारकर घायल कर दिया था।

जख्मी कर्मी के गिरने के साथ ही बदमाश 15 हजार रुपये, मोबाइल, बाइक की चाभी, पर्श और कोरियर के सामान से भरा बैग को लूटकर फरार हो गए थे। बताया जाता है कि पुलिस ने बुधवार को ही लूट के कुछ सामान को बरामद कर लिया था। टेक्निकल सेल की टीम की मदत से अपराधियो की कई करतूतों का पर्दाफाश हुआ है। ।लेकिन अभी पुलिस कुछ भी कहने से परहेज कर रही है।






