नवादा जिले के हिसुआ थाना क्षेत्र के भोला बीघा गांव में इंटर की छात्र की निर्मम तरीके से हत्या कर दी गई है। इससे गांव में कोहराम मच गया है। मामला शुक्रवार की है। गांव में युवक का शव मिलने के बाद दहशत का माहौल कायम हो गया है।

युवक का शरीर पूरी तरह जला हुआ है। आंख में भी युवक का काफी दाग है। मृतक के चचेरे भाई पंकज कुमार ने बताया कि विजय चौहान का पुत्र मृतक दीपक कुमार घर से गुरुवार को जानवर लेकर 1 बजे निकला था और काफी खोजबीन किया गया। लेकिन दीपक कहीं भी नहीं मिला शुक्रवार को गांव के ही बधार में युवक का शव को बरामद किया गया। जिसके बाद इलाका में हड़कंप मच गया।तुरंत इस मामले की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी गई।

यहां मौके पर आकर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर नवादा पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। वही परिजन ने आरोप लगाए कि हम लोगों को पूरी आशंका है कि हमारे भाई की हत्या की गई है। और आंख भी फोड़ दिया गया है। हम लोगों के किसी से कोई दुश्मनी गांव में नहीं है।लेकिन आखिरकार हमारे भाई के साथ ऐसा क्यों किया गया इसकी जांच पुलिस अगर गंभीरता से करेंगे तो मामला का भी खुलासा कर लिया जाएगा

इंटर का छात्र था युवक
मृतक के भाई ने बताया कि युवक इंटर का छात्र था और गांव में बहुत सीधा-साधा था कभी किसी से कोई लड़ाई नहीं करता था और पढ़ाई में काफी दिल लगाकर पढ़ाई किया करता था लेकिन शुक्रवार के दिन लाश मिलने के बाद पूरे गांव में कोहराम मच गया है। युवक चार भाई है तीसरा नंबर का भाई दीपक था।

पिता हैं किसान
किसान की पुत्र की मौत ने पूरे परिवार को सदमा में डाल दिया है। पिता की गांव में किसानी कर सभी बच्चे को पढ़ा-लिखा रहे हैं। दीपक भी पढ़ने में काफी तेज था। पिता इस पर काफी ध्यान दे रहे थे। सभी परिवार का काम काज कर घर का पालन पोषण करते थे। लेकिन आखिर हत्या क्यों किया गया है। इसकी जानकारी अब तक किसी को कुछ भी पता नहीं चल पाया है।





