सीवान के लकड़ी नबीगंज ओपी थाना क्षेत्र के मदारपुर और किशुनपुरा गांव में एक ही रात बेखौफ चोरों ने एक मकान समेत दो दुकानों को निशाना बनाया। जहां नगदी समेत लाखों रुपए की संपत्ति पर हाथ साफ कर ली। घटना शुक्रवार की रात की है। जिसकी जानकारी लोगों को शनिवार की सुबह हुई। इस मामले में पीड़ित ने थाने में आवेदन देकर अज्ञात चोरों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। जिस मकान में चोरी की घटना को अंजाम दिया।
![]()
मकान मालिक की पहचान किशुनपुरा निवासी चंद्रिका साह के रूप में हुई है। मकान मालिक चंद्रिका साह ने बताया कि दरौंदा थाना क्षेत्र के राजापुर निवासी अमित कुमार गुप्ता उनके यहां अपनी बहन के घर आया था। रात्रि में सभी लोग भोजन करने के बाद सो गए। सुबह जब उठे तो देखा की जिस दालान में गाड़ी बंद की गई थी। उसका ताला टूटा हुआ था और गाड़ी बीआर-29 ए-ए 9175 गायब थी। वहीं

मदारपुर बस स्टैंड में स्थित दो दुकानों में चोरी
बताते चलें कि लकड़ी नवीगंज थाना क्षेत्र के मदारपुर बस स्टैंड में स्थित दो दुकानों में अज्ञात चोरों ने हाथ साफ कर दिया। जिसमें पीड़ित दुकानदारों की पहचान बसंत प्रसाद तथा डुमरा निवासी अप्पू कुमार के रुप में हुई है।

अज्ञात चोरों ने डुमरा निवासी अप्पू कुमार के कोल्ड्रिंक दुकान से 4000 कैश व 20 किलोग्राम चायपत्ती भी उठा ले गए। जबकि बसंत प्रसाद का किराना दुकान का ताला काट कीमती सामग्री व 3000 नगदी पर हाथ साफ कर लिया। घटा के बाद पीड़ित ने थाने में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है।

एक ही रात तीन जगहों पर चोरी की वारदात से सहमे लोग
बता दे कि थाना क्षेत्र में एक ही रात एक मकान तथा दो दुकानों में भीषण चोरी की वारदात के बाद स्थानीय प्रशासन पर सवाल खड़े हो रहे हैं।लोगो का कहना है कि मदारपुर में चौकीदारों का ड्यूटी सोने के लिए लगाया गया है। यहां उनके सुरक्षा में मुस्तैद चौकीदार बाजार की रखवारी नही करते है।





