कटिहार में शुक्रवार देर रात दो युवक को अपराधियों द्वारा गोली मारकर घायल कर दिया गया। दोनों का इलाज जिले के मेडिकल कॉलेज में चल रहा। घटना नगर थाना क्षेत्र के संतोषी चौक के समीप घटी।
![]()
घटना के बारे में लोगों ने बताया कि अमला टोला के रहने वाले पप्पू सिंह अपने सहयोगी दो नंबर कॉलोनी निवासी चिंटू सिंह के साथ ब्याज पर लगाए गए पैसे का कलेक्शन करने संतोषी चौक आए हुए थे। पैसों का कलेक्शन कर वापस वे लोग घर जा रहे है।

इस दौरान उनके पास कलेक्शन का 40 हजार रुपए बैग में था। इसी दौरान संतोषी चौक के समीप 20 से 25 की संख्या में अपराधी बाइक से पहुंचे और बिना कुछ कहे उन पर गोलियां चलाने लगे। जहां चिंटू सिंह के दाएं तरफ सीने पास गोली लगी है। वही दूसरे व्यक्ति को बाएं तरफ सीने पर गोली लगी है। घटना की सूचना मिलते ही नगर थाना पुलिस तफ्तीश में जुटी है। फिलहाल गोलीकांड के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया।







