दरभंगा में गणपति पुजनोत्सव के बाद रविवार को विसर्जन यात्रा के दौरान दरभंगा में उपद्रवियों ने देर रात रोड़ेबाजी कर कई लोगों को जख्मी कर दिया। वाहनों और घरों को भी क्षति पहुंचा है। रात लगभग 9:30 बजे जैसे ही विसर्जन यात्रा का जत्था कर्पूरी द्वार के पास पहुंची, विसर्जन यात्रा में शामिल कुछ नशेड़ीयों ने आपसी झड़प के बाद राम जानकी मंदिर मंदिर परिसर में घुसकर मारपीट शुरू कर दी।

देखते ही देखते यह विवाद रोड़ेबाजी में बदल गया। रोड़ेबाजी में एक ऑल्टो कार सहित अन्य वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया गया। वहीं तीन स्थानीय लोगों को भी चोंटे आई। बताया जाता है कि विसर्जन यात्रा में शामिल कई युवक जख्मी है, जिनका पता नहीं चल पाया है।

घटना की सूचना राम जानकी मंदिर परिसर में किए जा रहे गणपति पूजनोत्सव के सचिव मिंटू कुमार साह ने विश्वविद्यालय थाना की पुलिस को दिया। मौके पर पहुंची विश्वविद्यालय थाना की पुलिस ने स्थानीय लोगों से बातचीत कर मामले की तहकीकात की।

सुंदरपुर बापू चौक के गणपति प्रतिमा का विसर्जन यात्रा रविवार की शाम निकली थी। जैसे ही यह विसर्जन यात्रा रॉयल गंज कर्पूरी द्वार के समीप पहुंची विसर्जन यात्रा में शामिल कुछ युवकों ने आपस में ही तू तू मैं मैं शुरू कर लिया। इस दौरान स्थानीय लोगों पर भी हमला कर दिया गया।

विसर्जन यात्रा को देखने सड़क किनारे खड़े लोगों के बीच में अफरा-तफरी मच गई। घटना में स्थानीय रंजीत कुमार यादव, सचिन कुमार साह, गणेश कुमार को भी चोट लग गई। वही एक ऑल्टो कार का आगे और पीछे का शीशा उपद्रवियों ने फोड़ दिया। कुछ घरों के एलबेस्टस पर ईंट फेंके जाने के कारण एलबेस्टस क्षतिग्रस्त हो गया। स्थानीय लोगों का आरोप है कि विसर्जन यात्रा में शामिल अधिकांश युवा नशे की हालत में डीजे पर डांस करते हुए जा रहे थे।

संबंध में पूछे जाने पर विश्वविद्यालय थानाध्यक्ष सत्य प्रकाश झा ने बताया कि अब तक किसी की ओर से शिकायत का आवेदन नहीं दिया गया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। प्रथम दृश्य से यह पता चलता है कि विसर्जन यात्रा में शामिल युवा आपस में ही भिड़ गए थे।



