खगड़िया जिले के नगर थाना क्षेत्र के एक सनकी नाबालिग पुत्र ने पिता व बहन की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दिया। हत्या के बाद नगर थाना पुलिस ने तीनों बेटा के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज गिरफ्तार कर लिया। मामला नगर थाना क्षेत्र के मथुरापुर नवटोलिया वार्ड 16 निवासी उमेश चौरसिया और उसकी पुत्री चांदनी उर्फ मनीषा की रविवार की शाम गला रेतकर हत्या कर दिया है।

हत्यारोपित युवक का कहना है कि पिता और बहन के बीच अवैध संबंध था, जिसको लेकर घटना का अंजाम दिया गया। जबकि बड़े भाई सपंत्ति विवाद और पिता की दूसरी शादी का विवाद बता रहे हैं। मृतक के पुत्र का कहना है कि पिता उमेश दूसरी शादी करना चाहता था, जिसका तीनों भाई विरोध करते थे।

बताया जाता है कि पुत्र पहले छोटी बहन की शादी करना चाहता था, लेकिन पिता अपनी शादी। इसकी को लेकर विवाद उत्पन्न होते रहता था। रविवार की सुबह तीनो भाई, बहन और ग्रामीणों के समक्ष पंचायत भी हुआ था। जहां पुत्र और पिता के बीच सहमति नहीं बनी। पिता उमेश और चांदनी उर्फ मनीषा घर में ही थे। जबकि दोनों भाई दोस्त के साथ रविवार की छुट्टी मनाने चला गया था। इसी बीच नाबालिग पुत्र ने तेज धारदार हथियार से पहले बहन की हत्या की उसके बाद पिता की।

बताया जाता है कि मृतक उमेश चौरसिया चौथम के मलपा गांव निवासी थे। 8 वर्ष पूर्व पत्नी की मौत से पहले उमेश चौरसिया मथुरापुर पंचायत के नवटोलिया में जमीन खरीदा था। उसके बाद से उमेश चौरसिया 2 पुत्री सहित तीन पुत्र के साथ रहने लगा। उमेश चौरसिया ने बड़ी बेटी की शादी भी की थी। नवटोलिया में डबल मर्डर के बाद चर्चा का बाजार गर्म है। जितने लोग उतनी बातें सामने आ रही हैं। स्थानीय लोगों ने बताया कि बाप की संपत्ति पर सनकी पुत्र का नजर था।

क्या कहते हैं थानाध्यक्ष
थानाध्यक्ष वीके सिंह ने बताया कि डबल हत्या मामले में तीन पुत्रों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया। न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया अपनाई जा रही है।




