बे’जुबान पर श’राब मा’फियाओं का क’हर, पुलिस का कुत्ता समझ पी’ट-पी’टकर मा’र डा’ला

हाजीपुर. बिहार में शराब माफियाओं द्वारा मानवता को शर्मसार करने वाली घटना को अंजाम दिया गया है. मामला हाजीपुर से जुड़ा है जहां एक कुत्ते की केवल इसलिए पीट-पीटकर हत्या कर दी गई क्योंकि शराब तस्करों को शक था कि ये कुत्ता पुलिस का है.

बिहार के वैशाली में एक कुत्ते की शराब तस्करों ने हत्या कर दी (मृतक की फाइल फोटो

इस घटना के बाद कुत्ते के असली मालिक ने सदर थाना में लिखित आवेदन देकर कुत्ते की हत्या कर दिए जाने का मामला दर्ज कराया है. कुत्ता मालिक का आरोप है कि उसके कुत्ते की शक्ल पुलिस के खोजी कुत्ते से मिलती थी इसलिए शराब माफियाओं ने इस घटना को अंजाम दिया.

उसके कुत्ते को पहले जहर दिया गया फिर लाठी-डंडे से पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी. आवेदन के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और कुत्ते कि हत्यारों की खोजबीन में जुट गई है. सदर थाना क्षेत्र के दिघी लाल पोखर निवासी प्रभात कुमार ने सदर थाना प्रभारी को लिखित आवेदन दिया है.

जिसमें उन्होंने बताया है कि उनका काले रंग का लेब्रा डॉग जिस पर लाल पट्टी लगा हुआ था उसे वो 10 मई 2020 को पटना से खरीद कर लाए थे. उसे उनके ही ग्रामीणों द्वारा जहर देकर और पीट-पीटकर हत्या कर दी गई है, जबकि वह एक पालतू जानवर था.

कुत्ते की हत्या का आरोप करीब आधा दर्जन लोगों पर लगाया गया है.आवेदन में लिखा गया है कि कुत्ते को मारने वाले लोग देसी विदेशी शराब बेचने का काम करते हैं. जिन से जुड़ा एक व्यक्ति अभी भी शराब के मामले में जेल में बंद है. आवेदन में आगे लिखा गया है कि कुत्ता मारने के बाद इन शराब माफियाओं से उन्हें भी खतरा है. सदर थाना में आवेदन देने वाले प्रभात कुमार का कहना है कि मेरे पास एक लेब्रा डॉग था जिसे करीब ढाई साल से रखे हुए थे. उसे पुलिस का खोजी कुत्ता समझकर मार दिया गया है.

काफी खोजबीन के बाद अगल-बगल से कुछ तस्वीरें मिली है. जिसके आधार पर हमने थाने में मामला दर्ज कराया है. इसमें पांच नामजद और दो अज्ञात के विरुद्ध एफआईआर किया गया है. पुलिस फिलहाल मामले की छानबीन में जुटी हुई है.

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Discover more from Muzaffarpur News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading