मधुबनी जिले के विजय सलेमपुर गांव में मंगलवार को आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प हो गई। इसमें एक पक्ष के 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। 25 से 30 की संख्या में आए लोगों ने महिला के साथ झड़प करने लगा।

इसके बाद घर के जब कुछ लोग वहां पहुंचे तो उन लोगों ने उसके साथ भी मारपीट करना शुरू कर दिया जिसमें कारी मुखिया को चाकू से वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। वही शोरगुल की आवाज सुनकर आसपास के लोग उस और देखें तो देखा कि कारी मुखिया और 3 महिला जमीन पर बेहोशी की हालत में गिरा पड़ा है और चाकू लगने से लहूलुहान हो रखा है।

इसके बाद ग्रामीणों की सहायता से सभी घायलों को इलाज के लिए मधुबनी सदर अस्पताल भेजा गया। यहां डॉक्टरों के द्वारा सभी घायलों का इलाज शुरू किया गया जिसमें एक महिला की हालत गंभीर बताई जा रही है प्राथमिक इलाज कर उसे डीएमसीएच के लिए रेफर करने की तैयारी में जुट गए हैं।
पीड़ित परिवार की महिला आरती देवी ने बताया कि अचानक वह लोग मेरे मौसी के साथ आकर बकझक करने लगा जब हम लोग उस दोनों को समझाने बुझाने के लिए गया तो उन लोगों ने हम लोगों के साथ भी मारपीट करने लगा।

इसमें कारी मुखिया उम्र 45 वर्ष श्यामा देवी उम्र 36 वर्ष आरती देवी उम्र 26 वर्ष सुमित्रा देवी उम्र 32 वर्ष बजरंग कुमार उम्र 15 वर्ष इन सभी के साथ मारपीट करने लगे और गंभीर रूप से घायल कर दिए। वही, अभी तक इस घटना के संबंध में पीड़ित परिवार के तरफ से पुलिस प्रशासन को कोई भी आवेदन नहीं दिया गया है।




