मुजफ्फरपुर। एनिमिया व कुपाेषण के कारण अप्रैल से अगस्त तक महज चार माह में ही राज्य की 12 हजार 265 ग’र्भवती महिलाओं की जा’न ख’तरे में पड़ गई है। इन्हें हाई रिस्क कै’टेगरी में चिह्नित किया गया है।
सबसे अधिक हाई रिस्क वाली गर्भवती महिलाएं अररिया में 1133 और सबसे कम शिवहर में 14 चिह्नित की गई हैं। मुजफ्फरपुर में यह संख्या 264 है। इतनी बड़ी संख्या में हाई रि’स्क वाली ग’र्भवती महिलाएं के चिह्नित होने से विभाग की चिंता बढ़ गई है। इसको लेकर सरकार ने अ’लर्ट जारी किया है।
इस ख’तरे को कम करने के लिए मातृ स्वास्थ्य विभाग ने सभी ग’र्भवती महिलाओं का एंटी नेटल चे’कअप कराने का निर्देश दिया है।
मातृ स्वास्थ्य विभाग की स्टेट प्राेग्राम ऑफिसर डाॅ. सरिता ने सभी मेडिकल काॅलेजाें के अधीक्षक और सभी सिविल सर्जन काे लिखे पत्र में कहा है कि प्रत्येक माह की 9 व 21 तारीख काे कैंप लगाकर उनकी गुणवत्तापूर्ण जांच व इलाज कराएं।



