अथिया शेट्टी और भारतीय क्रिकेटर केएल राहुल अपने रिलेशन की खबरों को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। आए दिन दोनों की शादी की खबरें भी आती हैं। ANI की रिपोर्ट के मुताबिक, BCCI के एक सूत्र ने बताया कि केएल राहुल अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड से अगले साल जनवरी में शादी करेंगे।

न्यूजीलैंड टूर के बाद होगी शादी
सूत्र के मुताबिक, केएल राहुल ने BCCI को बताया कि वे अगले साल अथिया से शादी करेंगे। कपल T-20 वर्ल्ड कप और न्यूजीलैंड टूर के बाद महाराष्ट्र में शादी करेगा। यही बात अथिया के परिवार की तरफ से भी बताई गई है। इसके पहले रिपोर्ट्स में बताया गया था कि राहुल-अथिया की शादी सुनील शेट्टी के खंडाला स्थित बंगले जहान में होगी। बता दें, कपल 3 साल से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं।

शादी के कुछ फंक्शन कपल के घर में होंगे
अथिया और राहुल मुंबई के बांद्रा स्थित पाली हिल में संधु पैलेस नाम की बिल्डिंग में सी-फेसिंग 4BHK अपार्टमेंट में साथ रह रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कुछ दिनों पहले इसी घर में वेडिंग ऑर्गनाइजर्स भी रेकी के लिए गए थे। कयास यह भी लगाए जा रहे हैं कि कंपनी ने तैयारी शुरू कर दी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, शादी के कुछ फंक्शन इस घर में होगें। हालांकि अभी तक शादी की तारीख तय नहीं हुई है।

एशिया कप में राहुल का फ्लॉप शो
केएल राहुल इन दिनों एशिया कप में बिजी हैं। हालांकि राहुल यहां अपने खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। मंगलवार को श्रीलंका के साथ हुए मैच में उन्होंने 7 बॉल का सामना किया और सिर्फ 6 रन बना पाए। दूसरे ओवर की चौथी गेंद पर राहुल आगे बढ़ के बड़ा खेलना चाहते थे, लेकिन बॉल जाकर उनके जूते पर लगी। श्रीलंकाई खिलाड़ियों ने जोरदार अपील की और अंपायर ने उन्हें LBW आउट दे दिया। 4 मैचों में उन्होंने कुल 70 रन ही बनाए हैं। वहीं उनका स्ट्राइक रेट 104.47 का रहा।

समय मिलते ही शादी की प्लानिंग करेंगे- सुनील
कुछ दिनों पहले एक इवेंट में पहुंचे सुनील से रिपोर्टर ने अथिया और केएल राहुल की शादी के बारे में पूछा था। इसका जवाब देते हुए सुनील ने कहा, मुझे लगता है जैसे ही बच्चे तय करेंगे तभी शादी होगी। राहुल का शेड्यूल अभी बहुत बिजी है। अभी एशिया कप है, वर्ल्ड कप फिर साउथ अफ्रीका टूर और ऑस्ट्रेलिया टूर है। जब बच्चों को एक लंबा ब्रेक मिलेगा, तब शादी होगी। भाई एक दिन में शादी नहीं हो सकती..।

सुनील ने आगे कहा- अभी पापा चाहते हैं कि लड़की है तो शादी हो जाए, लेकिन एक बार राहुल को ब्रेक मिल जाए। बच्चों को डिसाइड करने दीजिए, क्योंकि आप कैलेंडर देखोगे तो डर जाओगे। एक-दो दिन का गैप है और इतने छोटे गैप में शादी बिल्कुल भी पॉसिबल नहीं है। वक्त मिलते ही हम इसकी प्लानिंग जरूर करेंगे।



