मुजफ्फरपुर में अपहरण कर 10वीं की छात्रा से दुष्कर्म करने का मामला सामने आया। छात्रा से शादीशुदा युवक ने अपहरण कर जबरन रेप किया। इसके बाद उसे जान से मारने की धमकी भी दी। फिर डरा धमकाकर उसे छोड़ दिया।

मामला मोतीपुर इलाके का है। घटना के बाद से पीड़िता एफआईआर दर्ज कराने के लिए मोतीपुर से महिला थाने तक का चक्कर काट ली। लेकिन, अब तक एफआईआर दर्ज नहीं हो सका। जिसके बाद छात्रा न्याय की गुहार लगाते हुए आईजी कार्यालय में ज्ञापन सौंपी है।

मामले को लेकर नाबालिग ने बताया कि वह मोतीपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली है। 10वी में पढ़ती है। शाम में बाजार जाने के क्रम में मोतीपुर इलाके के ही एक व्यक्ति (आरोपी) स्कोर्पियो से आया। फिर, उसे जबरन गाड़ी के बैठा लिया। इसके बाद सुनसान जगह पर ले गया। वहां ले जाकर प्राइवेट पार्ट को गलत ढंग से छूने लगा।
विरोध करने पर मारपीट कर जबरन रेप किया। बाद में धमकी देते हुए कहा कि अगर किसी को ये बात बताओंगी तो जान से मार देंगे। आरोपी व्यक्ति शादीशुदा है। उससे काफी विन्नती की ताकि वह छोड़ दे, लेकिन उसने एक नहीं सुनी।

पीड़िता ने कहा कि परिवार को जान से मार देंगे। एसिड फेंक कर चेहरा खराब कर देंगे। घटना के बाद मोतीपुर थाने गई। लेकिन, टालमटोल कर दिया गया। कहा गया कि महिला थाने में जाओ। महिला थाने गई तो वहां कहा गया कि कोर्ट से आदेश लाओ। वह अब न्याय के लिए भटक रही है। जिसके बाद पीड़िता ने न्याय के लिए आईजी कार्यालय पहुंची। जहां उन्होंने ज्ञापन सौंपा है।




