मुजफ्फरपुर में 10वीं की छात्रा को रे’प के बाद ध’मकी मिल रही है। आरोपी ने उसे 2 लाख का बिजली बिल भेजने की ध’मकी दी है। इससे परेशान पीड़िता का कहना है कि वो मानसिक प्र’ताड़ना झे’ल रही है। परिवार के लोग द’हशत में हैं। कहीं आना-जाना मुश्किल हो गया है। उसे न्याय नहीं मिला तो वो अपनी जा’न दे देगी।
दरअसल, मोतीपुर की रहने वाली 10वीं की छात्रा के साथ 15 अगस्त को रे’प हुआ। आसपास के रहने वाले आ’रोपी ने ही वा’रदात को अंजाम दिया है। पीड़िता का कहना है कि वो बिजली विभाग में काम करता है और अधिक बिल भेजने की ध’मकी दे रहा है।
पी’ड़िता ने तिरहुत रेंज के आईजी पंकज कुमार सिन्हा से इसकी शिकायत की। तब जाकर मामले की जांच और का’रवाई शुरू हुई। आईजी ने DSP को मामले में जल्द कार्रवाई करने को कहा है। साथ ही जांच के बाद FIR करने का आदेश भी दिया है।
पी’ड़िता ने कहा कि वह आरोपी को ठीक तरीके से नहीं जानती है लेकिन, वह आसपास का ही रहने वाला है। उसे पता चला है कि वह बिजली विभाग में काम करता है।
क्योंकि वा’रदात के बाद ही आ’रोपी ने उसे और उसके परिवार को जा’न से मा’रने की ध’मकी दी। इतना ही नहीं शिकायत करने पर एसिड से चेहरा ज’ला देने की भी बात कही। साथ ही कहा था कि अगर किस से कुछ कहा तो बिजली का दो लाख रुपए का बिल भेज देंगे।

इधर शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने आ’रोपी की तलाश शुरू कर दी है। मोतीपुर थाने को जल्द-से-जल्द जांच कर का’र्रवाई करने को कहा गया है। आ’रोपी मोतीपुर का ही है। वह अक्सर पी’ड़िता के साथ छे’ड़खानी करता था। पी’ड़िता 10वीं कक्षा में पढ़ती है। जब भी वह कोचिंग जाती तो रास्ते में उसके साथ छे’ड़खानी भी करता था।
