पत्नी को युवक ने लो’हे की रॉड से पी’टा:अ’वैध संबंध का वि’रोध करने पर किया ह’मला

नालंदा में पति के अवैध संबंध का विरोध करना एक पत्नी को भारी पड़ गया। बुधवार की शाम ससुराली परिवार ने विवाहिता के साथ मारपीट कर उसे अधमरा कर दिया। मामला रहुई थाना क्षेत्र के गैवी गांव का है। पीड़िता सुधीर प्रसाद की पत्नी रूबी कुमारी है।

अवैध संबंध का विरोध करने पर किया हमला, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती |  Wife was beaten up by a young man with an iron rod, Attacked for opposing  illicit relationship,

घटना के संदर्भ में पीड़िता के चाचा ने बताया कि अक्सर उनकी भतीजी के साथ उनका दामाद मारपीट करता है। उनके दामाद का किसी दूसरी लड़की से अवैध संबंध है। जिसका उनकी भतीजी विरोध करती है। उसी को लेकर अक्सर उनकी भतीजी के साथ मारपीट किया जाता है। इतना ही नहीं उनकी भतीजी का अपना कोई भाई नहीं है।

जिसे लेकर उसका पूरा ससुराली परिवार मायके की जमीन उसके पति के नाम लिखवाने का दवाब बनाता है। इसी को लेकर बुधवार की शाम लोहे की रॉड से उनकी भतीजी के साथ ससुराली परिवार ने मारपीट कर अधमरा कर दिया। जिसे बेहोशी की हालत में रहुई पीएचसी ले जाया गया। जहां से बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया।

इस संदर्भ में रहुई थानाध्यक्ष ने बताया कि आवेदन प्राप्त हुआ है पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। साथ नहीं रखने और मारपीट का मामला जांच में आया है।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Discover more from Muzaffarpur News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading