नालंदा में पति के अवैध संबंध का विरोध करना एक पत्नी को भारी पड़ गया। बुधवार की शाम ससुराली परिवार ने विवाहिता के साथ मारपीट कर उसे अधमरा कर दिया। मामला रहुई थाना क्षेत्र के गैवी गांव का है। पीड़िता सुधीर प्रसाद की पत्नी रूबी कुमारी है।
![]()
घटना के संदर्भ में पीड़िता के चाचा ने बताया कि अक्सर उनकी भतीजी के साथ उनका दामाद मारपीट करता है। उनके दामाद का किसी दूसरी लड़की से अवैध संबंध है। जिसका उनकी भतीजी विरोध करती है। उसी को लेकर अक्सर उनकी भतीजी के साथ मारपीट किया जाता है। इतना ही नहीं उनकी भतीजी का अपना कोई भाई नहीं है।

जिसे लेकर उसका पूरा ससुराली परिवार मायके की जमीन उसके पति के नाम लिखवाने का दवाब बनाता है। इसी को लेकर बुधवार की शाम लोहे की रॉड से उनकी भतीजी के साथ ससुराली परिवार ने मारपीट कर अधमरा कर दिया। जिसे बेहोशी की हालत में रहुई पीएचसी ले जाया गया। जहां से बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया।

इस संदर्भ में रहुई थानाध्यक्ष ने बताया कि आवेदन प्राप्त हुआ है पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। साथ नहीं रखने और मारपीट का मामला जांच में आया है।





