बीते चार सितंबर को इमामगंज क्षेत्र से लावारिस हालत में बरामद युवती के शव मामले में उसके ही प्रेमी द्वारा हत्या किए जाने का सनसनीखेज खुलासा कर अपनी पीठ थपथपाने में जुटी इमामगंज पुलिस बुरी तरह से घिर गई है। पुलिस ने जिस प्रेमी शंकर दास को गुरुवार को गिरफ्तार किया था उसने रात को अपने ही पायजामे से फांसी लगा कर खुदकुशी कर ली है। युवती ने शंकर दास को ही मुख्य आरोपी बनाया था। हाजत में शंकर दास की मौत की भनक लगते ही पुलिस ने मीडिया से पूरी तरह दूरी बना ली है।

मृतक शंकर दास के शव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में रखा गया है लेकिन वहां किसी भी मीडिया कर्मी को फटकने नहीं दिया जा रहा है। हॉस्पिटल के बाहर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिए गए हैं। वहीं इमामगंज के थानाध्यक्ष दूर-दूर तक नजर नहीं आ रहे हैं।

इधर एसएसपी हरप्रीत कौर का कहना है कि हाजत में हत्या के आरोपी युवक ने आत्महत्या कर ली है। उसे एक युवती की हत्या करने के मामले में गिरफ्तार किया गया था। उसने अपने सारे अपराध कबूल किए हैं। पुलिस के प्रेमी-प्रेमिका के बीच प्रेम संबंध से लेकर हत्या किए जाने से संबंधित सारे तथ्य हैं।

यहां तक कि उसने यह भी पुलिस काे बताया है कि युवती की हत्या करने के बाद उसने सुसाइड करने की कोशिश भी की थी लेकिन वह सफल नहीं हो सका था। पुलिस संबंधित मामले में कार्रवाई में जुटी है।

दरअसल कुंजेसर गांव की युवती सोनम 17 वर्ष बीती चार सिंतबर को साइकिल इमामगंज स्कूल गई थी। लेकिन वह देर शाम तक घर नहीं लौट सकी थी। अगले दिन उसका शव फुलहेड़ी गांव के आहर के पास मिला था। परिजनों का आरोप था कि उनकी लड़की को चाकू से गोद कर हत्या कर दी गई है और फिर उसके ऊपर तेजाब डाला गया है। संबंधित मामले में युवती के परिजनों ने डुमरिया प्रखंड के करहनी गांव के युवक शंकर दास को मुख्य आरोपी बनाया था।




