बेतिया के नरकटियागंज शिकारपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में राशन लेने गई एक महिला के साथ दु’ष्कर्म के प्रयास का मामला सामने आया है। घ’टना 11 अगस्त की है।
मामले में महिला ने कोर्ट परिवार दायर कर नरकटियागंज शिकारपुर थाने में गुरुवार को ए’फआई आर दर्ज कराई है। दर्ज एफआईआर में महिला ने जनवितरण दुकानदार कन्हैया कुमार समेत अनूप कुमार, दिलीप कुमार, साहब कुमार, संदीप कुमार आदि को आ’रोपित किया है।
महिला ने एफआईआर में बताया है कि वह राशन का उठाव करने कन्हैया कुमार के जनवितरण दुकान पर गई थी। आ’रोपी दुकानदार ने उसे अंगूठा का निशान ले लिया और दो-तीन दिन बाद सुबह 8 बजे बुलाया।
जब वह राशन उठाने के लिए दुकानदार के बताए तारीख पर पहुंची तो उसे 50 किलो खाद्यान्न की जगह 20 किलो राशन दिया गया। जब महिला ने कारण पूछा तो दुकानदार ने रं’गदारी के रूप में राशन का’टने की बात बताई।
जब इस बात को लेकर महिला ने वि’रोध किया तो जनवितरण दुकानदार कन्हैया कुमार ने उसके साथ मा’रपीट करते हुए दु’ष्कर्म का प्रयास किया। वहीं इधर मामले में नरकटियागंज शिकारपुर थाना अध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि मामले में ए’फआईआर दर्ज कर छा’नबीन की जा रही है।



