औरंगाबाद जिले के रफीगंज में 5 सितंबर को एक टेंट हाउस की दुकान से कुछ अज्ञात चोरों ने लाखों रुपयों की सामग्रियों की चोरी कर घटना को अंजाम दिया था। जिसका रिकॉर्ड एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया था। दरअसल यह मामला थाना क्षेत्र के चाहत डीजे साउंड से जुड़ा हुआ है। जिसमें लाखों रुपए की चोरी की घटना के वारदात के बाद टेंट हाउस के मालिक संजय चौधरी ने स्थानीय थाना रफीगंज में जाकर प्राथमिकी दर्ज कराई थी।

प्राथमिकी दर्ज के बाद रफीगंज पुलिस इस घटना के पीछे लगातार छापेमारी कर रही थी। उसी दौरान जानकारी मिली कि चोरी गयी समान गोह के एक इलेक्ट्रॉनिक रिपेयरिंग दुकान में रखी गयी है। इसके बाद रफीगंज थाने की पुलिस गोह थाना के पुलिस की मदद से थाना क्षेत्र के एक इलेक्ट्रॉनिक रिपेयरिंग सेंटर से समान को बरामद कर लिया गया।

इस घटना में पीड़ित संजय चौधरी ने बताया कि उस वक्त उनके टेंट हाउस से अज्ञात चोरों ने करीब पांच लाख रुपये की संपत्ति की चोरी कर ली थी। जिसमें उन्होंने प्राथमिकी दर्ज कराई थी।बताते चले कि इस कांड के उद्भेदन को लेकर पुलिस लगातार छापेमारी कर रही थी।

गोह में इलेक्ट्रॉनिक रिपेयरिंग सेंटर से समान बरामद होने के बाद अनुसंधान के क्रम में पता चला कि चोर दाउदनगर थाना अंतर्गत तरारी गांव का है। जो गांव के ही उपेंद्र पासवान चोरी कर इस घटना को अंजाम दिया है। इसके बाद घर से ही चोर उपेंद्र पासवान को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया।





