नालंदा जिला अंतर्गत नूरसराय थाना क्षेत्र के मिल्कीपर तियारी गांव में शुक्रवार को करंट की चपेट में आने से एक किसान की मौत हो गई। मृतक द्वारका प्रसाद यादव के 46 वर्षीय पुत्र बबलू यादव हैं। परिजन ने बताया कि बबलू यादव सुबह खोरना खंधा स्थित खेतों की ओर गए थे। वहीं पूर्व से गिरे 440 विद्युत प्रवाहित तार की चपेट में आ गए हैं। इससे झुलसकर उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
घटना का खुलासा उस वक्त हुआ जब वहां से गुजर रहे एक युवक की नजर अचेत अवस्था में पड़े बबलू यादव पर पड़ी। जिसके बाद उसने शोर मचाना शुरू किया। जब तक आसपास के लोग वहां पहुंचते तब तक बबलू यादव की करंट लगने से मौत हो चुकी थी। मौत की खबर जैसे ही घर वालों को मिली गांव में कोहराम मच गया। मृतक अपने पीछे चार बेटे और एक बेटी छोड़ गए हैं।

ग्रामीणों का आरोप है कि लुंज पुंज तार की वजह से यह घटना हुई है। अक्सर खेत खलिहान में तार जर्जर रहने की वजह से टूट कर गिरे रहते हैं। कई मर्तबा इसकी शिकायत बिजली विभाग से की गई है बावजूद कोई पहल नहीं की गई है।

करंट से मौत की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि करंट की वजह से अधेड़ की मौत हुई है। परिजन के द्वारा जो भी आवेदन दिया जाएगा उस पर कार्रवाई की जाएगी।





