शेखपुरा शुक्रवार के दिन जिले के मेहूस थाना पुलिस ने पहले से लक्ष्मीपुर गांव से गिरफ्तार किए गए दो शराबियों को छुड़ाने बीती देर रात मेहूस थाना पर आ धमका। लगभग दो घंटो तक वह पुलिस पर दोनों शराबियों को छोड़ने हेतु दबाव बनाने लगा। साथियों को छुड़ाने थाना पर पहुंचा युवक भी शराब पी रखा था।

लक्ष्मीपुर गांव से शराबियों को छुड़ाने थाना पर पहुंचा 32 वर्षीय युवक उसी गांव के राजेंद्र चौहान का पुत्र उपेंद्र चौहान बताया गया। उसने दो घंटों तक थाना में हो हंगामा किया।यहां तक उसने कहा कि यदि उसके दोनों साथियों को नहीं छोड़ा गया। तब कोर्ट में जुर्माना देकर छूटने के बाद वह थाना पर पहुंचकर आत्महत्या कर लेगा।

तब जाकर थाना अध्यक्ष सह पुलिस अवर निरीक्षक ने वरीय पुलिस पदाधिकारियों की इसकी सूचना देते हुए युवक के विरुद्ध आत्महत्या करने का एक अलग से प्राथमिकी दर्ज कर उसे शुक्रवार को शेखपुरा जेल भेज दिया। इस बाबत थाना अध्यक्ष ने बताया कि बीती रात्रि रात्रि गस्ती के दौरान लक्ष्मीपुर गांव की सड़क पर शराब पीकर हंगामा मचा रहे दो शराबियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर थी।

गिरफ्तार शराबियों में गदबदिया गांव निवासी बुद्धन सहनी और शहर के कटारी रोड,बुद्धौली निवासी संजय तांती के रूप में चिन्हित किया है। गिरफ्तार दोनो शराबी लक्ष्मीपुर के उपेंद्र चौहान के यहां एक कार्यक्रम में शामिल होने गया था।जहां दोनो ने जमकर शराब पी रखी थी। उन्होंने बताया कि जब दोनो शराबियों को थाना पर लाया गया। तब रात्रि के 11 बजे बीती रात उपेंद्र चौहान शराब पीकर नशे में थाना पर आ धमका।

थाना पर पहुंचकर वह हंगामा मचाना शुरू कर दिया और दोनों शराबियों को छोड़ने हेतु पुलिस पर दबाब बनाना शुरू कर दिया। यहां तक वह दोनों शराबियों को न छोड़ने पर पुलिस थाना में आकर आत्महत्या करने की जिद्द पर अड़ गया। बाध्य होकर पुलिस आत्महत्या के प्रयास के मामले में जेल भेज दी।




