मुंगेर में 45 साल के एक शख्स ने अपनी ही 14 साल की बेटी के साथ रेप किया है। लड़की ने पुलिस को दिए अपने बयान में बताया कि पिता पिछले 6 महीने से उसके साथ रोज रेप कर रहे थे। वो मना करती तो उसे डंडे से पीटते थे। बच्ची ने बताया कि उसके पिता छोटी बहन के साथ भी गंदा काम करने लगे थे। मां को बताया तो मां डांटती थी। उल्टे मुझे ही बुरा भला कहती थी। लड़की ने अब पुलिस ने केस दर्ज कराया है। पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है।

बच्ची ने बताया कि शुक्रवार को उसकी मां घर पर नहीं थी। किसी काम से मायके गई थी। पिता ने फिर से मौके का फायदा उठाने का सोचा। बच्ची को फिर से जबरन अपनी हवस का शिकार बनाया। लेकिन इस बार उस मासूम के सब्र का बांध टूट गया। रात में ही वह थाने जा पहुंची और पिता की करतूतों का भांडा फोड़ दिया।

जानकारी मिलते ही मां भी रात को ही थाने पहुंची। पुलिस को सारी बातें पहले ही पता चल चुकी थी। इसलिए मां ने भी कबूल किया कि उसने दो बार अपने पति को बेटी के साथ जबरदस्ती करते देखा था। पुलिस को इसके बाद और कुछ चाहिए था भी नहीं। रात को ही हवसी पिता को अरेस्ट कर लिया और अब उसे जेल भेजे जाने की कार्रवाई चल रही है।

अस्पताल में रो-रोकर बताई आपबीती
मामला जिले के हवेली खड़गपुर का है। आज सदर अस्पताल में मेडिकल जांच के लिए पहुंची नाबालिग ने रो-रोकर मीडिया के सामने अपनी आपबीती सुनाई। बताया कि पिछले 6 माह से वो कभी कपड़ा, कभी चॉकलेट तो कभी मेला घुमाने के नाम पर उसके साथ बार-बार गलत काम कर रहे थे। मां को बताने से मना करते थे। एक बार उसने मां को बताया तो डंडे से बहुत पीटा था।

पीड़िता ने कहा कि मैंने जब भी इसके बारे में अपनी मां को बताया तो उसने कहा कि तुम झूठ बोलती हो। पापा इतने बुरे नहीं हैं। मैं पापा को समझा दी हूं। वह ऐसा-वैसा कुछ काम नहीं करेंगे। मैं क्या करती, किसको बोलती? कुछ समझ में नहीं आ रहा था।कल मेरी मां नानी के घर गई थी। इसके बाद ही पिता ने फिर से मुझे बिस्तर पर लिटाकर गलत काम किया। जैसे ही वो घर से निकले। मैं चुपचाप पुलिस अंकल के पास पहुंच गई और सारी घटना बताई। पापा मेरे साथ तो करते ही थे, मेरी छोटी बहन के साथ भी गलत काम कर रहे थे। मैंने इसकी जानकारी मां को दी।

मां बोली – मैंने डांटा था, लेकिन पति हवसी निकला
बेटी की बातों पर अस्पताल में मौजूद मां ने कहा कि छोटी बेटी के साथ तो मैं नहीं कह सकती हूं, लेकिन इसके साथ मैंने दो बार हम बिस्तर होते देखा था। मैंने डांटा भी था। लेकिन मेरा पति हवसी निकला। मेरी तीन बेटी और एक बेटा है। बड़ी बेटी की शादी हो गई है। इससे एक और छोटी बेटी है। सबसे छोटा बेटा 4 माह का मेरी गोद में है। इधर नाबालिग को लेकर मेडिकल जांच के लिए आए खड़गपुर थाना पुलिस ने बताया कि बच्ची के बयान पर तुरंत कार्रवाई की गई है। आरोपित पिता को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने की तैयारी की जा रही है।

