सीवान में महावीरी झंडा मेले के जुलूस में डांसर बुलाकर रातभर डर्टी डांस हुआ। शुक्रवार रात अश्लील गानों पर बार-बालाओं ने जमकर ठुमके लगाए। पूरा मामला मैरवा में लगने वाले महावीरी झंडा मेले के दौरान का है। मैरवा थानाध्यक्ष का कहना है कि उन्हें इसकी जानकारी नहीं थी।

दरअसल, महावीरी झंडा मेले को लेकर 9 सितंबर की रात को ऑर्केस्ट्रा का जलसा रखा गया था। यहां इस बार महावीरी झंडा की शुरुआती दौर में ही लोगों में जबरदस्त उत्साह था। शुक्रवार की रात जुलूस देखने के लिए लोगों की भीड़ जुट गई।अखाड़ा जुलूस जिधर से निकला, उसे देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। लेकिन लोग तब हैरान हो गए, जब देर रात के बाद जिस आंखडे में धार्मिक देवी देवताओं के गीत बज रहे थे, वहां अचानक से बार-बालाओं का डर्टी डांस भी शुरू हो गया।

इधर, इस मामले में मैरवा थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि महावीरी झंडा मेले में आर्केस्ट्रा का संचालन हुआ है, इसकी जानकारी मुझे नहीं है। मीटिंग में आर्केस्ट्रा संचालन पर रोक लगाया गया था। जांच करा रहे हैं। इन दिनों जिले में लगने वाले महावीरी झंडा मेले में आस्था के नाम पर अश्लीलता का ट्रेंड चल रहा है।

जिला प्रशासन की मनाही के बावजूद भी महावीरी झंडा मेले में आखड़ा प्रबंधक की ओर से आर्केस्ट्रा का आयोजन किया जा रहा है। अश्लील भोजपुरी गीतों पर बार-बालाओं के द्वारा अश्लील डांस का प्रचलन लगातार जारी है।एक दिन पहले ही सीवान में भोजपुरी स्टार त्रिशाकर मधुकर के स्टेज प्रोग्राम के दौरान अचानक मंच टूट गया था। जिस समय मंच टूटा वह भोजपुरी गाने पर डांस कर रही थीं।मंच टूटते ही भगदड़ मच गई। बिजली कट जाने से एक-दूसरे को रौंदते हुए लोग निकल गए, जिसमें 20 लोग घायल हो गए। त्रिशाकर को भी मामूली चोट आई।



