मुजफ्फरपुर में प्रेम-प्रसंग का आ’रोप लगाकर महिला और एक युवक को पो’ल से बां’धकर पी’टा गया। दोनों को पहले गांव के चौ’राहे पर लाया गया। दोनों के हाथ र’स्सी से बां’धे गए फिर ला’ठी-डं’डे से पी’टा गया। पूरा गांव ये त’माशा देखता रहा, लेकिन कोई उनकी म’दद के लिए आ’गे नहीं आया। भीड़ महिला के बाल खीं’चती रही। थ’प्पड़ ब’रसाती रही। दोनों छोड़ने की मि’न्नतें करते रहे, लेकिन किसी ने उनकी एक ना सुनी। थोड़ी देर बाद गांव के कुछ लोगों की म’दद से दोनों को वहां से नि’काला गया।
मामला शनिवार देर रात का है। औराई थाना क्षेत्र के एक गांव में ये मा’रपी’ट की गई है। भीड़ से ही किसी ने इसका वीडियो भी बना लिया जो अब सामने आया है। ग्रामीणों का आ’रोप था कि गांव की एक महिला का पास के युवक के साथ अ’फेयर चल रहा है। वह रात को उससे मिलने दवा दुकान पर गई थी। इसी दौरान लोगों को इसकी भनक लगी। ग्रामीणों की भीड़ ने धा’वा बोल दिया। आ’रोप है कि दोनों को दुकान के अंदर आपत्तिजनक हालत में पकड़ा गया। इसके बाद भीड़ ने उनके साथ मा’रपी’ट की।
दोनों को दुकान में ही बाहर से बंद कर दिया गया। इसके बाद हंगामा शुरू हो गया। देखते-देखते सैकड़ों की संख्या में भीड़ जुट गई। महिला अंदर से चीखती रही। लेकिन, जब गांव से सभी लोग आ गए। तब दोनों को बाहर निकाला गया। इसके बाद रस्सी से हाथ बांधकर पोल से बांध दिया। फिर जमकर पिटाई की।
इस संबंध में पीड़िता ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है। बताया कि उसके पति दूसरे राज्य में रहकर मजदूरी करते हैं। उसके सिर में रात को तेज दर्द हो रहा था। वह दवा लेने के लिए बगल के युवक की दुकान पर गई थी। इसी दौरान ग्रामीणों ने उसे पकड़ लिया। जबरन धक्का देकर दुकान के भीतर कर दिया और बाहर से बंद कर दिया। जब सब लोग आ गए तब बाहर निकाला और गलत आरोप लगाकर मारपीट की।
मारपीट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है। पुलिस ने संज्ञान लिया है। DSP पूर्वी मनोज पांडेय ने कहा की कानून हाथ में लेने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। महिला की शिकायत पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। वीडियो फुटेज से आरोपियों की पहचान की जा रही है।

